मंगला जुलूस में हूए विवाद को भाजपाई सुलझाने का प्रयास नहीं बल्कि उलझाने का दुस्साहस कर रहे है !
उक्त बातें जिला कांग्रेस कमिटी अल्पसंख़्यक विभाग के जिलाध्यक्ष साजिद अली खान ने कहा है कि हजारीबाग समेत झारखंड के विभिन्न जिलो में घटित छोटी छोटी घटनाक्रम को राज्य ही नही बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचकर हजारीबाग और झारखंड की छवि खराब कर रहे है सांसद भवन और विधान सभा में विकास और रोजगार कि बाते होनी चाहिए परन्तु डीजे पर चर्चा करना हास्यास्पद है हजारीबाग की छवि खराब किया जा रहा जो कि काफी निंदनीय है जब से राज्य मे हेमन्त सोरेन कि सरकार बनी है बीजेपी त्योहारो का राजनीतिकरण कर राजनैतिक लाभ लेना चाहते हैं जोकि हजारीबाग कि प्रभुत्व जनता के लिए चिंता का विषय है आगे साजिद अली ने कहा है कि हजारीबाग उपायुक्त ने जब जिले में डीजे पर पूर्ण रूप प्रतिबंध लगाए हुए है तो फिर डीजे कैसे बजाय गया अश्लील एंव भड़काऊ गाने किनके बहकावे में बजाये गये निश्चित रूप से जो लोग महीन भर से डीजे का महिमामंडल राजनैतिक मंच ,मिडिया और सोशल मीडिया पर सस्ती लोकप्रियता लेने के लिए दौड लगाए हुए थे वैसे सब लोग कही न कही इस घटनाक्रम के जिम्मेवार है यह पुरा प्रकरण राजनीतिक फायदे के लिए बीजेपी कर रही है त्योहारो का राजनीतिकरण कर प्रदेश कि लोकप्रिय हेमन्त सरकार और प्रशासन के छवि धूमिल करने का दुस्साहस कर वोट बैंक बीजेपी बनाना चाहते है जो की दुर्भाग्यपूर्ण है!
Leave a comment