रामगढ़ जिले के भुरकुंडा पटेल नगर करमाली टोला के सुजल करमाली उम्र 22 वर्ष कल दोपहर से ही लापता बताया जा रहा था। जिसका मिसिंग कंप्लेन भुरकुंडा ओपी में दी गई थी। शाम में दोस्तो से बात हुआ था जिसपर उसने तेतरिया खदान में होने की बात कही। काफी देर रात तक घर नहीं आने पर परिजनों, आसपास के लोगों व भुरकुंडा पुलिस द्वारा खोजबीन करने के बाद नहीं मिलने पर मोबाइल पर संपर्क करने पर उसका मोबाइल, हेलमेट, चपल भदानीनगर ओपी क्षेत्र के तेतरिया पोखर खदान में मिला । जिसके बाद भदानीनगर पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा भारी बारिश में काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया। और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में जुटी आगे का जांच पड़ताल जारी।
Leave a comment