
हजारीबाग मंडई कला मे एक भाई बहन के प्रेम के बीच का मामला सामने आया है इसमें शादी का इंतजार भाई के लिए काफी दिनों से देखा जा रहा था और भाई के आते ही हल्दी की रस्म शुक्रवार को अदा की गई और बारात आने की प्रक्रिया रविवार को समापन होगी जिससे परिवारों में खुशी का माहौल है पूरे परिवार एकजुट होकर हल्दी के रसम को निभाया। बता दे की मंडई निवासी मोहम्मद नईम की पुत्री सबा का शादी होना तय था जिसकी हल्दी की रस्म शुक्रवार को अदा की गई चार भाइयों की दो बहन है जिसमें छोटी बहन ने अपने भाई के लिए 5 साल का इंतजार किया भाई अफान जो पिछले 5 सालों से घर से बाहर था और विदेश में था कोई नही जानता था कि वह कहां है अचानक उसके घर लौटते ही घर के परिवारों के खुशी का ठिकाना नहीं है और घर शादी के माहौल में बदल गया सब कुछ अचानक तय हुआ और भाई बहन बहुत खुश है।

मौके पर लड़की के पिता मोहम्मद नईम, मां सैबून निशा, भाई मोनू, अफान ,गुफरान, फुरकान और नदीम बहन बुशरा एवं जीजा असगर सहित लड़की के मामा तजमुल, शहबाज एवं चाचा मोहम्मद असलम आदि गांव के विभिन्न सामाजिक लोग एवं परिवार के सारे रिश्तेदार उपस्थित थे।
Leave a comment