
हजारीबाग। इस रोजगार मेले का उद्घाटन नेचर केयर एंड एजुकेशन सोसाइटी के डायरेक्टर श्री विनय मेहता, जी. एम. ग्रुप ऑफ कॉलेज, हजारीबाग के डायरेक्टर श्री शंभू मेहता, सदर विधायक के प्रतिनिधि बलराम शर्मा, मोहम्मद रजी अहमद, डॉ नितिन कुमार, रंजन कुमार, ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर रोजगार मेला का शुभारंभ किया l जिसमें होटल राज रेस्टोरेंट , अनंता बाई द हिल रिजॉर्ट, न्यू फ्रंटियर बेकरी , जैसे होटल ने भाग लिया l साथ ही चिकित्सा विभाग से संत कोलंबा मिशन हॉस्पिटल, हजारीबाग डेंटल कॉलेज ऑफ़ साइंस, हजारीबाग आरोग्यं हॉस्पिटल, इंडियन पैथोलॉजी लाइव , के अलावे स्ट्रमैक्स फाउंडेशन जैसे कई कंपनियों ने अपना स्टॉल लगाया l इस रोजगार मेला 2025 में हजारीबाग, चतरा, रामगढ़, तथा कोडरमा जिले से विभिन्न युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया l

रोजगार मेला में 318 विद्यार्थियों ने अपना पंजीयन करवाया जिसमें मेला में ही साक्षात्कार लेकर 58 युवाओं को विभिन्न कंपनियों द्वारा चयन किया गया l जबकि 142 युवाओं को अगले चरण में साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है इस अवसर पर मंच संचालन का कार्य दीपेंद्र कुमार एवं शाहीन प्रवीण के द्वारा किया गया l इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नेचर केयर एंड एजुकेशन सोसाइटी के प्लेसमेंट ड्राइव के हेड स्नेहा कुमारी ने अपनी देखरेख में कार्यक्रम को संपन्न कराया साथ ही महाविद्यालय के सभी शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बढ़-चढ़कर अपना योगदान दिए l
Leave a comment