रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के तत्वाधान में आज झारखंड विद्युत उर्जा निगम लि.(JVUNL) द्वारा विद्युत संबंधी कार्यो के बावत कैम्प का आयोजन स्थानीय विद्युत कार्यालय में सम्पन्न हुआ!कैम्प का उद्घाटन JVUNLअधिकारी पूरण कुमार दास,रोहिताश कुमार ,बिरेंद्र उराव एवम चैम्बर की ओर से बिनय कुमार सिंह व दिलीप अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया !कैम्प की सफलता हेतु चैम्बर के पूर्व सह सचिव बिनय कुमार सिंह ने चैम्बर के वर्तमान टीम के साथ साथ स्थानीय बड़कागांव विधायक एवम JVUNL के अधिकारी/कर्मचारीगण को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उपरोक्त लोगो के प्रयास से ही आज कोयलांचल के उपभोक्ता लाभान्वित हुए!आज कैम्प में बिजली कनेक्शन , बिजली बिल संसोधन एवम मीटर रिप्लेसमेंट जैसे कार्य विभाग द्वारा (on the spot)किये गए जिससे लगभग 50 लोग लाभान्वित हुए! शिविर में सफलता में आज विद्युत विभाग की ओर से सुरेश कुमार महतो, रविंद्र तिवारी, शैलेश कुमार ,शैलेन्द्र कुमार के साथ रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स भुरकुंडा के संजय अग्रवाल,शिवकुमार गुप्ता,अशोक कुमार,जयप्रकाश सिंह द्वारा उल्लेखनीय सहयोग प्राप्त हुआ!
Leave a comment