आगामी 1 अगस्त से 7 अगस्त 2025 तक आहूत षष्ठम झारखण्ड विधानसभा के तृतीय सत्र (मानसून सत्र) के सफल, व्यवस्थित और सुचारु संचालन को लेकर आज झारखंड विधानसभा में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो ने की। बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के विधायक दलों के नेता एवं प्रतिनिधि शामिल हुए।
बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी उपस्थित रहे। उन्होंने सत्र के दौरान सदन में शालीन, सकारात्मक और रचनात्मक विमर्श की आवश्यकता पर बल दिया। मुख्यमंत्री ने सभी दलों से अपेक्षा जताई कि वे जनहित के मुद्दों पर चर्चा को प्राथमिकता देंगे और सत्र को सार्थक बनाने में सहयोग करेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो ने भी सत्र के दौरान अनुशासन और मर्यादा बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि मानसून सत्र महत्वपूर्ण विधायी कार्यों और नीतिगत चर्चाओं के लिए अवसर प्रदान करता है, ऐसे में सभी दलों की रचनात्मक सहभागिता अपेक्षित है।
बैठक में सदन के कार्य संचालन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श हुआ, जिसमें यह सुनिश्चित करने की कोशिश की गई कि सदन का वातावरण सौहार्दपूर्ण बना रहे और जनहित के मुद्दों पर गहन चर्चा हो सके।
ज्ञात हो कि इस बार का मानसून सत्र सात दिनों का होगा, जिसमें सरकार कई महत्वपूर्ण विधेयकों को प्रस्तुत कर सकती है और विपक्ष भी राज्य की नीतियों, कानून-व्यवस्था, विकास योजनाओं आदि पर सवाल उठा सकता है। इस तरह, मानसून सत्र के पूर्व नेताओं की यह समन्वय बैठक सत्र को शांतिपूर्ण और प्रभावी रूप से संचालित करने की दिशा में एक सकारात्मक पहल मानी जा रही है।
Leave a comment