

श्री राजेश कुमार, कार्यवाहक महानिरीक्षक, प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय, सीमा सुरक्षा बल, मेरु कैंप, हजारीबाग ने बिहार पुलिस एकेडमी, राजगीर (इन सर्विस ट्रेनिंग कोर्स) के 02 DSP एवं 12 ASP कुल 14 अधिकारियों के तीन दिवसीय फील्ड क्राफ्ट एवं टैक्टिस कोर्स के समापन पर परिसर स्थित प्रशासनिक भवन में सभी पुलिस अधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर श्री डी0 के0 प्रमाणिक, उप महानिरीक्षक (प्रशि0), श्री विजय सिन्हा, समादेष्टा (एस0टी0एस0) व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
इस संस्थान मेें सीमा सुरक्षा बल के कार्मिकों के साथ-साथ केन्द्रीय सशस्त्र बलों जैसे सी0आर0पी0एफ0, सी0आई0एस0एफ0, एस0एस0बी0, आई0टी0बी0पी0, रेलवे सुरक्षा बल इत्यादि एंव राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों की पुलिस बलों एवं आई0आर0बी0 वाहिनी के प्रशिक्षुओं को भी प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।
तीन दिवसीय फील्ड क्राफ्ट एवं टैक्टिस कोर्स के दौरान इन अधिकारियों को मेरू कैम्प के प्रशिक्षित अनुदेशकों द्वारा मैप रीडिंग, पैट्रोलिंग, अम्बुश एवं काउंटर अम्बुश, कॉर्डन एण्ड सर्च, आई0ई0डी0, बिल्ट अप एरिया क्लीयरेंस ड्रिल, रूम इन्टरवेन्शन ड्रिल के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।
श्री राजेश कुमार, कार्यवाहक महानिरीक्षक, प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय, सीमा सुरक्षा बल, ने सभी पुलिस अधिकारियो को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह् प्रदान किया व प्रशिक्षण में उल्लेखनीय भागीदारी पर प्रतिस्पर्धा के लिए बधाई दी।
Leave a comment