धनबाद जिला परिषद सदस्य सोहराब अंसारी को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग का महासचिव नियुक्त होने पर झरिया चौथाई कुली शकील अंसारी के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया बुके देकर एवं माला पहनकर किया स्वागत साथ में अल्पसंख्यक विभाग का प्रदेश सचिव बनने पर साने रहमत एवं झरिया नगर अल्पसंख्यक विभाग का अध्यक्ष बनने पर साबिर मंसूरी का भी स्वागत किया गया स्वागत समारोह का अध्यक्षता कर रहे अल्पसंख्यक विभाग का प्रदेश उपाध्यक्ष अब्दुल करीम अंसारी ने कहा कि सोहराब अंसारी को प्रदेश महासचिव बनने से अल्पसंख्यकों में खुशी की लहर है आने वाले लोकसभा एवं विधान सभा चुनाव में पार्टी को इनसे बहुत मदद मिलेगी एवं धनबाद लोकसभा सीट की जीत सुनिश्चित होगी एवं सिंदरी विधानसभा सीट भी कांग्रेस की झोली में आएगी प्रदेश महासचिव नियुक्त होने पर सोहराब अंसारी ने कहा कि हम हमेशा हर समय जनता के लिए उपलब्ध रहेंगे मेरी जब भी जरूरत पड़े धनबाद वासियों के लिए खड़े मिलेंगे एवं उनके सुख-दुख का भागीदार बनेंगे और आने वाले 24 के चुनाव में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर पार्टी को विजय बनाने का काम करेंगे बैठक में मुख्य रूप से मुख्तार खान रिजवी शेख सुल्तान टिंकू अन्सारी ज़िला सचिव फ़ैज़ भई शेख सफी सेख सुल्तान मो मुस्तकीम मो रफीक विनोद बर्मन मो आबिद हुसैन मो साजिद हुसैन युवा महासचिव जबीर अन्सारी यूसुफ अन्सारी मो मकबूल आदि सैकड़ो काँग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे
Leave a comment