BreakingCrimeJharkhandRamgarh

अपराधियों ने कुजू लोहा गेट से वृद्ध दंपति को अगवाकर दस लाख मांगी फिरौती

Share
Share
Khabar365news

गठित पुलिस टीम ने नाटकीय ढंग से हजारीबाग कनहरी पहाड़ के निकट से दंपति की सकुशल बरामदगी करते हुए सात संदिग्धों को किया गिरफतार, पुछताछ जारी

रामगढ़ / रामगढ जिले के मांडू प्रखंड अंतर्गत कुजू मै सोमवार की देर रात नकाबपोश अपराधियों ने कुजू ओपी क्षेत्र अंतर्गत लोहा गेट स्थित एक आवास में धावा बोला। 17 हजार रूपए नगद सहित लगभग ढ़ाई लाख रुपए मूल्य के जेवरात की लूटपाट करने के बाद वहां से वृद्ध दंपति को अगवा कर जंगलों में रखा था और फिरौती के रूप में उनके लड़के से दस लाख रुपए की मांग की।

हजारीबाग कनहरी पहाड़ जंगल में घंटों रखा। लेकिन पुलिस ने अपनी सक्रियता व चालबाजी से न केवल अपहृत दंपति को सकुशल बरामदगी करते हुए मौके से सात संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनसे सघन पुछताछ पुलिस की जा रही है।

क्या है मामला

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार कुजू ओपी क्षेत्र के लोहा गेट निवासी नंदकिशोर सिंह के आवास पर सोमवार रात करीब 9 और 10 बजे के बिच 7-8 की संख्या में नकाबपोश सशस्त्र अपराधियों ने धावा बोला। अपराधियों ने हथियारों के बल पर नंदकिशोर सिंह और उनकी पत्नी को कब्जे में ले लिया। करीब दो घंटे तक दोनों को बंधक बनाकर 17 हजार रुपये नगद और लगभग ढाई लाख रुपए मूल्य के जेवरात लूट लिए। बाद में अपराधियों ने नंद किशोर सिंह की स्कूटी सहित वृद्ध दंपति को घर से कुछ दूरी पर ले जाकर एक चट्टान के नीचे हाथ-पैर बांधकर रखा था । अपराधियों में एक ने नंदकिशोर सिंह के मोबाइल से उनके बेटे मनोज सिंह को फोन किया और बोला कि तुम्हारे माता पिता मेरे कब्जे में हैं। जिस स्थान पर बोलते है, उस जगह पर दस लाख रुपये पहुंचा दो। इस खबर के बाद मनोज ने पूरी घटना की जानकारी रामगढ़ पुलिस कप्तान को दी। पुलिस कप्तान ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर अगल बगल के जिले को भी अलर्ट कर दिया। उन्होंने रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में कुजू, मांडू, वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी को इसकी जवाबदेही सौंपते हुए टीम गठित की। फिरौती की राशि मांग करते हुए अपहरण करता हर बार अपना लोकेशन बदल रहे थे । कभी हेसागढ़ा, तो कभी तोपा, तो कभी गोला पैसे लेकर आने और किसी प्रकार की चालाकी अथवा पुलिस को जानकारी न देने की बात कहा रहे थे I अन्यथा वृद्ध दंपति को गोली मरने की धमकी दे रहे थे। इस दौरान अपराधियों ने नंद किशोर सिंह के मोबाइल को स्वीच आफ कर दिया थे । बार बार लोकेशन के बदलने से पुलिस काफी परेशानी हो रही थी। अपराधियों ने पूरी रात पुलिस और वृद्ध दंपति के परिजनों को परेशान करके रखा। अंतिम लोकेशन कनहरी पहाड़ हजारीबाग बताया गया। जहां रूपए लेकर आने की बात कही गई। अपराधियों द्वारा मिले लोकेशन के अनुसार बताए ठिकाने पर पहुँचने के लिए पुलिस ने अपनी पूरी प्लानिंग की। हजारीबाग पुलिस का सहयोग लेते हुए रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, मांडू थाना सदानंद कुमार, कुजू ओपी प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह, एस आई अख्तर अली और घाटो ओपी प्रभारी दीपक सिंह पुलिस बल व परिजनों के साथ कनहरी पहाड़ के निकट बताए स्थान पर रुपए से भरा बैग लेकर पहुंचे। इस दौरान सभी पुलिस पदाधिकारियों व जवानों ने अलग अलग जगहों पर अपनी पोजीशन ले रखी थी। जिसके बाद
परिजनों ने अपराधियों के बताए जगह पर रूपए भरा बैग को जमीन पर रख दिया। बैग रखने के बाद अपराधियों ने परिजनों को वहां से दूर जाने का निर्देश दिया। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार सात संदिग्ध लोगों को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पकड़ लिया। साथ हीं पहाड़ के निकट से स्कूटी को भी जब्त कर लिया। पुलिस ने मौके से अपहृत वृद्ध दंपति को सकुशल बरामद करने में सफलता प्राप्त की। गिरफ्तार सभी सात संदिग्धों को गिरफ्तार कर पुलिस अपने साथ ले आई है। सभी गिरफ्तार संदिग्धों से पुलिस सघन पूछताछ कर रही है।

मांडू कुजू से मोहम्मद साबिर की रिपोर्ट

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  







Related Articles
JharkhandpatratupatratuRamgarh

एनटीपीसी मजदूर यूनियन एटक पीवीयूएनएल शाखा पतरातू केचार लेबर कोड रद् विरोध में मार्च निकाला।

Khabar365newsरिपोर्ट- सुमित कुमार पाठक पतरातु एनटीपीसी मजदूर यूनियन एटक पीवीयूएनएल शाखा पतरातू...

BreakingCrimeJharkhandPakur

मेले से लौट रहे विवाहित से सामूहिक दुष्कर्म पांच आरोपी गिरफ्तार

Khabar365newsपाकुड़ जिले में फिर से एक बार गैंगरेप सामने आए लिट्टीपाड़ा थाना...

CrimeJharkhandPakur

पाकुड़ में टीसीबी निर्माण पर बड़ा सवाल!

Khabar365newsरिपोर्ट जितेन्द्र यादव धनियामारा गांव में भ्रष्टाचार के आरोप, जांच की उठी...

BreakingJharkhandझारखंडब्रेकिंग

चाईबासा में पत्थर से कूचकर हत्या से सनसनी नियुक्ति पत्र का इंतज़ार 

Khabar365newsपश्चिमी सिंहभूम के टोंटो थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया...