हजारीबाग दारू थाना क्षेत्र अंतर्गत रहमदगा निवासी दारु थाना कांड संख्या-54/25 राहुल कुमार करमाली पिता देवचंद करमाली को गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी सफ़ीक़ खान ने बताया की 54/25 दिनांक 18.05.25 धारा- 96 बीएनएस के प्राथमिकी के अभियुक्त राहुल कुमार करमाली पिता देवचंद करमाली ग्राम रहमदगा थाना दारु जिला हजारीबाग को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
Leave a comment