मांडू कर्मा से मोहम्मद साबिर की रिपोर्ट
सभी मृतक के परिजनों को मिला दो-दो लाख रुपए और आउटसोर्सिंग कंपनी में एक-एक नौकरी का मिला आश्वासन
रामगढ जिले के मांडू प्रखंड अंतर्गत कुजू क्षेत्र कर्मा कोलयारी के ओपन कास्ट खदान में कल जो घटना हुवी थी जिसमे चार लोगों की दर्दनाक मौत होने के बाद मृतक के परिजन एवं ग्रामीणों द्वारा मृतक के शव को परियोजना कार्यालय के समक्ष रखकर इंसाफ की मांग कर रहे थे काफी जद्दो जेहद के बाद देर रात SDM रामगढ़ की मौजूदगी में सीसीएल प्रबंधन समाजसेवी, एवं मृतक के परिजनों के बीच वार्ता हुई जिसमें मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में दो-दो लाख रुपए एवं कर्म कोलयारी में आने वाली आउटसोर्सिंग कंपनी में मृतक के परिवार से एक-एक सदस्य को योग्यता के आधार पर वैकल्पिक रोजगार के माध्यम से एक-एक नौकरी देने की बात कही गई है वार्ता में शामिल सी सी एल की और से प्रबंधक कार्मिक अविनाश कुमार श्रीवास्तव, जनरल मैनेजर कुजू एरिया राजीव कुमार सिन्हा, परियोजना पदाधिकारी कर्मा रामेश्वर मुंडा मौजूद थे और समाजसेवी सांसद प्रतिनिधि रामगढ़ राजीव जायसवाल भाजपा, बिहारी महतो पूर्ब मांडू विधानसभा प्रत्याशी JLKM रवि महतो JLKM, रूपा महतो, मोहनलाल महतो JMM, पानेश्वर कुमार, एमडी मुस्लिम अंसारी, राजू बेड़िया, अजय करमाली, गुलशन करमाली, बुधन मांझी, मोहम्मद मुमताज बैठक में मौजूद है
Leave a comment