रामगढ़: *शनिवार को उपायुक्त रामगढ़ श्री चंदन कुमार ने मांडू प्रखंड के कर्मा उत्तरी क्षेत्र में सुरूँगीया बाबा मंदिर का निरीक्षण किया।**इस दौरान मंदिर को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने को लेकर उपायुक्त ने उपस्थित आम जनों से मंदिर में प्रतिदिन आने वाले श्रद्धालुओं आदि की जानकारी लेने के उपरांत प्रखंड विकास पदाधिकारी, मांडू श्री सुधीर कुमार को सुरूँगीया बाबा मंदिर को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने एवं इसके माध्यम से होने वाले रोजगार के सृजन व आम जनों को विभिन्न फ़ायदों से संबंधित प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।*
Leave a comment