लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहे पर झारखंड में प्रतिबंधित लॉटरी खुले आम बिक रही रही,चिराग तले अंधेरा की कहानी लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के लिए बिलकुल उपयुक्त है,थाना के अगल बगल कई लॉटरी एजेंट नजर आते है जिनको आशीर्वाद प्राप्त है,थाना क्षेत्र अंतर्गत लिट्टीपाड़ा मोड़ में तो फर्जी एटीएम टिकट माफियाओं की बल्ले बल्ले है। इन्हे किसी का डर नही है। आज भी प्रतिदिन लिट्टीपाड़ा प्रखंड के लिट्टीपाड़ा मोड़ पर लॉटरी माफिया लोगो को रातों रात लखपति बनने का ख्वाब दिखा कर, मासूम और भोले भाले ग्रामीणों की सारी कमाई को लुटते नजर आ रहे है। रोज कमाओ रोज खाओगे तर्ज पर जी रहे मजदूर, टोटो चालक, टेंपो चालक, दुकानदार के साथ-साथ घर की कुछ महिलाओं को भी मालामाल बनने का सपना दिखाकर लोगों को अवैध लॉटरी की लत लगवाने में लॉटरी कारोबारी का स्थानीय नेटवर्क सजग है और जिस कारण इन दिनों लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र में लॉटरी का धंधा जंगल में लगी आग की तरह फैल रहा है और प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद लॉटरी माफिया प्रशासन के नाक के नीचे से धड़ल्ले से कर रहे है अवैध लॉटरी का कारोबार, जिस पर अंकुश लगाने में विफल दिख रही है लिट्टीपाड़ा पुलिस। झारखंड में लॉटरी प्रतिबंधित है उसके बाबजूद पुलिस इन अवैध लॉटरी माफिया को रोकने में असमर्थ है, यहां लोगों की भी गलती है प्रशासन के द्वारा कई बार रोड सेफ्टी,कानून संबंधित जागरूकता अभियान चलाया गया लेकिन लॉटरी की रोकथाम को लेकर आज तक कुछ नहीं किया गया, कम समय में अमीर बनने की चाह में कंगाल बनते नजर आ रहे है। माफियाओं द्वारा दिन के उजाले में बिना डरे खुले आम धंधा करने का साहस देख ऐसा प्रतीत होता है की कही न कही सब मैनेज है, सब कुछ कृपा से ही तो संभव हो पा रहा है,कभी कदार छोटे मोटे लोगों को पकड़ बस खानापूर्ति की जाती है और असल में बड़ी मछली के ऊपर कृपा बरकरार रहती है जिनका वर्चस्व पूरे जिले में मकड़ा जाल की तरह फैला हुआ है,कई गुट एक जुट होकर फर्जी एटीएम टिकट की छपाई कर झारखंड के पाकुड़ जिले में खपा रहें है कई सौ गुना ऊंचे दाम पर।60/120 रुपए की फर्जी एटीएम टिकट बाजार पर खुले आम उपलब्ध है।
Leave a comment