सदर अंचल अधिकारी द्वारा कार्रवाई कर अतिक्रमित भूमि को कराया गया मुक्त

सरकारी भूमि पर किसी प्रकार का निर्माण कार्य करना अवैध और गैर कानूनी: उपायुक्त
सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ जिला प्रशासन कारवाई कर रही है।
उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के निर्देश पर सदर अंचल अंतर्गत अतिक्रमित भूमि पर लगातार कारवाई किए जा रहे है।
अंचल अधिकारी सदर श्री मयंक भूषण के द्वारा आज संत स्टीफेंस स्कूल द्वारा खास महल की रिज्यूम लैंड पर किए जा रहे निर्माण कार्य पर रोक लगाते हुए अतिक्रमण मुक्त कराया गया। गत दिनों पूर्व उपायुक्त द्वारा प्राप्त निदेश के आलोक में मौजा सरले, दीपुगढ़ा थाना नंबर 159 प्लॉट नंबर 81 खाता नंबर 93 की सरकारी भूमि में किए जा रहे अतिक्रमण को अतिक्रमण मुक्त कराया गया था।
उपायुक्त ने कहा है कि सरकारी जमीन में किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य करना गैरकानूनी है तथा ऐसे कार्यों में लिप्त लोगों पर सख्ती से कारवाई करने के निर्देश दिए गए है।
Leave a comment