फेयर प्राइस शाँप डीलर एसोसियेशन हजारीबाग के जिला अध्यक्ष नंदु प्रसाद जिला महासचिव सुनिल कु सिहां ने काशमीर के पहलगाव मे हुए आतंकी हमले पर संयुक्त अपनी प्रतिक्रिया दी उंहोने कहा है कि काशमीर की शांती देश के दुशमनो को अच्छी नही लगती वहा हुई घटना एक सुनियोजित नरसंहार है यह घृणित और गंदा मानसिकता दर्शाता है।आतंकियो द्वारा केवल पर्यटको पर हमला नही है बल्कि पुरे भारत पर हमला है फेयर प्राइस शाँप डीलर एसोसियेशन भी सरकार के साथ है और कंधे से कंधे मिलाकर चलने के लिए तैयार है हम सभी सरकार इच्छा रखते है कि इस घटना मे शामिल आतंकियो और उनके आकाओ को भी कडी से कडी सजा देने की मांग करती है। भारत में खुफिया तंत्र और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की आवशयकता है जिससे हम सभी सुरक्षित रह सके
Leave a comment