
उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के निदेशानुसार प्राप्त गुप्त सूचना के आलोक में खनन विभाग के द्वारा दिनांक 11.08.2024 को मध्य रात्रि जाँच अभियान चलाया गया। इस क्रम में हजारीबाग के नगवाँ टोल प्लाजा के पास बालू से लदे दो हाईवा क्रमशः JH02BN5532 एवं JH02AF7925 जिसपर अवैध बालू लदा हुआ था, जो पदमा थानान्तर्गत सोकी नदी से ला रहा था, जांच के क्रम में पकड़ा गया। उक्त वाहन के पास खनिज ई-परिवहन चालान नहीं पाया गया। इस संदर्भ में कोर्रा थाना में अवैध परिवहन के बाबत अज्ञात मालिकों, अज्ञात चालकों एवं संलिप्त विक्रेता/अवैधकर्त्ताओं के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Leave a comment