

वन विभाग (हजारीबाग पूर्वी वन प्रमंडल) की ओर से कल दिनांक 07 अक्टूबर को आयोजित होनेवाली दूधमटिया (टाटीझरिया) वृक्ष रक्षा बंधन -सह- पर्यावरण मेला एवं वन्यप्राणी सप्ताह के निमित आज दिनांक 06.10.2023 को हजारीबाग प्रातः 9:30 बजे (देवांगना चौंक) से दूधमटिया टाटीझरिया (25 किलोमीटर) तक पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें स्थानीय स्कूलों, कॉलेजों के छात्र-छात्राएं एवं स्वयंसेवी संस्थानों के अलावा कई पर्यावरण प्रेमियों के द्वारा साइकल एवं मोटर साइकल से रैली में रवाना हुए।
बताते चले उक्त पर्यावरण जागरूकता रैली को हजारीबाग रीजन के क्षेत्रिय मुख्य वन संरक्षक श्री सतीश चंद्र राय, भा.व.से. एवं वन संरक्षक, प्रादेशिक अंचल हजारीबाग के श्री सरोज भाई पटेल, भा.व.से. के द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान क्षेत्रिय मुख्य वन संरक्षक हजारीबाग श्री सतीश चंद्र राय, भा.व.से. के द्वारा मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया गया कि वनों के संरक्षण के साथ-साथ वन्य प्राणियों का भी संरक्षण आवश्यक है और अभी 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर तक सभी जगहों में वन्यप्राणी सप्ताह भी मनाया जा रहा है। उन्होने अपने संबोधन में अपील भी किया कि हम सभी का कर्तव्य एवं दायित्व होना चाहिए कि हम सभी एकजुटता के साथ वनों की उन्नति, संरक्षण एवं इसके विकास के साथ-साथ वन्य प्राणियों के भी संरक्षण में कदम से कदम मिलाकर सहयोग करें।
उक्त पर्यावरण जागरूकता रैली में उपस्थित हजारीबाग पूर्वी वन प्रमंडल के वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री सौरव चन्द्रा,भा.व.से. ने बताया कि आज का पर्यावरण जागरूकता रैली का उद्देश्य लोगों में पर्यावरण के प्रति जन चेतना विकसित करना एवं पर्यावरण संरक्षण के मुहिम का जन-जन तक पहुंचाना है। उन्होंने सभी से अपील भी किया कि कल 07 अक्टूबर को आयोजित होनेवाली दूधमटिया (टाटीझरिया) वृक्ष रक्षा बंधन -सह-पर्यावरण मेला में शामिल होकर देव स्वरूप वृक्षों पर रक्षा सूत बांधकर स्वयं को कृतार्थ करें और पर्यावरण संरक्षण के भागीदार बनें।
आज के इस पर्यावरण रैली में हजारीबाग पूर्वी वन प्रमंडल के तमाम पदाधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए तथा रैली में शामिल लोगों को हौसला अफजाई किया गया
Leave a comment