रांची यूनिवर्सिटी की तरह ही झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (जेयूटी) में भी डिप्लोमा से लेकर बीटेक तक के विभिन्न कोर्सों की परीक्षाओं और परिणामों को लेकर गंभीर अव्यवस्था देखने को मिल रही है। इससे छात्रों के बीच भारी निराशा और आक्रोश का माहौल है, खासकर डिप्लोमा कोर्स के विद्यार्थी सबसे अधिक प्रभावित नजर आ रहे हैं। 2023-2026 बैच के डिप्लोमा छात्रों की चौथे सेमेस्टर की परीक्षा सितंबर में होनी है, लेकिन तीसरे सेमेस्टर का परिणाम अभी तक घोषित नहीं किया गया है। इसी प्रकार, 2024-2027 बैच के दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा होने जा रही है, जबकि पहले सेमेस्टर का रिजल्ट चार महीने बीत जाने के बाद भी जारी नहीं हुआ है।
वर्किंग प्रोफेशनल्स के कोर्स में भी हालात कुछ बेहतर नहीं हैं। 2022-2026 बैच की तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा अप्रैल में हो चुकी है, परन्तु परिणाम अब तक लंबित है। वहीं, 2023-2027 बैच की अभी तक एक भी परीक्षा आयोजित नहीं हुई है, जिससे छात्रों में गहरी नाराजगी है। उनका कहना है कि आखिर ऐसी स्थिति बनने ही क्यों दी गई जिससे उनकी पढ़ाई और भविष्य प्रभावित हो रहा है। बीटेक रेगुलर कोर्स में भी छात्रों को ऐसे ही हालात का सामना करना पड़ रहा है। 2022-2026 बैच के पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा मार्च में हुई थी, लेकिन उसका परिणाम अब तक घोषित नहीं हुआ है, जबकि छठे सेमेस्टर की परीक्षा सिर पर है। इसी तरह, 2023-2027 बैच की तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा अप्रैल में हुई थी, पर उसका रिजल्ट भी अभी तक जारी नहीं किया गया है। सबसे गंभीर मामला यह है कि चौथे सेमेस्टर की कक्षाएं मात्र 15 दिन चलीं और विश्वविद्यालय ने परीक्षा की तिथि घोषित कर दी
टेक्निकल छात्र संघ के अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी ने बताया कि परिणाम ऑनलाइन जारी करने की मांग को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। केवल खंडोली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का ही परिणाम वेबसाइट पर अपलोड किया गया है, जो सिर्फ औपचारिकता जैसी प्रतीत होती है। उन्होंने बताया कि अप्रैल महीने में राष्ट्रपति और राज्यपाल को भी पत्र के माध्यम से स्थिति की जानकारी दी गई थी, परंतु आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
Leave a comment