मध्य विधालय सौन्दा डी प्रधानाध्यापक आदरणीय मटुक राम सर का सेवानिवृत होने पर विदाई समारोह विधालय परिवार के द्वारा आयोजित किया गया अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षक बिहारी सर जी ने किया, मुख्य अतिथि पतरातु प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रभाकर सर, विशिष्ट अतिथि मुखिया उपेंद्र शर्मा, पंचायत समिति प्रतिनिधि डब्लू पाण्डेय, सहित पुर्व उप मुखिया सुधीर कुमार सहित उच्च विद्यालय प्रधानाध्यापक अनुज खत्री सर,मध्य विधालय कि शिक्षिका, शिक्षकों सहित अगल बगल के पंचायत के विधालय परिवार से प्रधानाध्यापक ,शिक्षक एवं शिक्षिका मनोज कु सिंह सर,शरावेनदु प्र सिंह सर, सुनिल कु पाण्डेय सर,रविश कु सर, रूपेश विश्वकर्मा कर, धनंजय कु सर, दिपेंद्र कु सर, श्याम सुंदर करमाली सर,बिभा कुमारी मेडम, भुनेश्वर महतो सर, राजेश प्रसाद सर सहित मटुक राम सर जी कि धर्मपत्नी लक्ष्मी देवी जी,पुत्र विभांशु कु, हिमांशु कुमार सहित BRP,CRP शिक्षा विभाग अरशद सर, बरमेश्वर सर साहु सर सहित मध्य विधालय अध्यक्ष शकुंतला देवी जी, पूर्व अध्यक्ष पुनम देवी जी सहित विधालय परिवार कि अति आदरणीय रसोईया गण, बच्चे एवं बच्चियां कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष रूप से सहयोग रहा कार्यक्रम का संचालन मध्य विधालय सौन्दा डी के साहु सर के द्वारा किया गया
Leave a comment