देशब्रेकिंग

पिता ने टेनिस प्लेयर बेटी राधिका को मारी 3 गोली, बेटी की कमाई खाता है जैसे तानों से हो गये थे परेशान

Share
Share
Khabar365news

हरियाणा के गुरुग्राम में गुरुवार दोपहर बिल्डर बाप ने पूर्व नेशनल लेवल टेनिस खिलाड़ी बेटी राधिका यादव (25) की पीठ में गोलियां मारकर हत्या कर दी। वारदात के वक्त बाप-बेटी घर में अकेले थे। राधिका किचन में खाना बना रही थी, उसी वक्त बाप ने उसे लाइसेंसी रिवॉल्वर से 3 गोलियां मार दीं। पड़ोसियों ने फायरिंग की आवाज सुनी तो दौड़कर मौके पर पहुंचे। राधिका की लाश किचन में खून से लथपथ पड़ी थी और बाप भी पास में बैठा था। इसके बाद तुरंत राधिका को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलते ही पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया। मौके से लाइसेंसी रिवॉल्वर भी बरामद हुआ है। पुलिस ने चाचा की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि राधिका टेनिस एकेडमी चलाती थी, जिससे बढ़िया कमाई हो रही थी। उसके पिता को लोग ताने मारते थे कि बेटी की कमाई खा रहा है। गुरुवार को इसी से परेशान बाप ने उसे टेनिस एकेडमी बंद करने को कहा। मगर, राधिका नहीं मानी और दोनों के बीच बहस हो गई। जिसके बाद बाप ने गुस्से में आकर उसे गोलियां मार दीं।

सेक्टर थाना 57 के प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि राधिका के पिता दीपक बिल्डर है। फ्लैट बनाकर किराए पर देते है। पूछताछ में दीपक ने बताया कि उसकी बेटी राधिका बड़ी खिलाड़ी थी। नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर कई पदक जीत चुकी थी। इस बात पर पूरे परिवार को गर्व था। वह भी बेटी राधिका पर गर्व करता था। दीपक ने आगे बताया कि करीब तीन माह पहले राधिका के कंधे में चोट लग गई थी। यह चोट टेनिस खेलते वक्त ही लगी थी। उन्होंने डॉक्टर से इलाज कराया। चोट से तो आराम मिल गया, लेकिन बेटी ने टेनिस खेलना छोड़ दिया। इसके बाद राधिका ने अपनी एकेडमी खोल ली, जहां वह लड़के-लड़कियों को टेनिस सिखाती थीं।

दीपक ने पूछताछ में खुलासा किया कि जब वह दूध लेने जाता था तो लोग उसे ताना मारते थे। कहते थे तेरी बेटी तो बढ़िया पैसा कमा रही है। तेरे मजे है, तू बेटी की कमाई खा रहा है। मजे है तेरे और तेरे परिवार के। दीपक ने बताया कि लोगों की यह बात मुझे खूब चुभती थी। उसने कई बार इस बारे में राधिका से भी बात की थी। दीपक ने पुलिस को बताया कि लोगों के ताने सुन-सुनकर वह परेशान हो गया था। उसने राधिका से कहा था कि ये एकेडमी बंद कर दे। हमारा परिवार संपन्न है, कोई दिक्कत नहीं होगी। इस पर राधिका ने कहा था कि लोग क्या कहते है, मुझे इसकी परवाह नहीं है। खेल ने उसका करियर बनाया है, तो इससे पैसा कमाना कौन सी बुरी बात है।

थाना प्रभारी के मुताबिक, दीपक ने पूछताछ में बताया कि गुरुवार को भी उसे राधिका से एकेडमी न जाने के लिए कहा था। मगर, वह नहीं मानी। मुझसे झगड़ने लगी। लोगों के तानों की वजह से मैं काफी परेशान हो चुका था। ऐसे में जब बेटी नहीं मानी तो अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से उसे गोली मार दी। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि राधिका की पीठ में 3 गोलियां लगी थी। जब पुलिस राधिका के घर पहुंची तो दीपक वहीं मौजूद था। रसोई में खून फैला पड़ा था। दीपक को तुरंत हिरासत में ले लिया। उसके पास से 32बोर का रिवाल्वर भी मिला। जिस वक्त दीपक ने राधिका को गोली मारी, वह रसोई में थी। इसी वजह से रसोई में खून बिखरा पड़ा था।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031







Related Articles
गिरिडीहझारखंडब्रेकिंग

गिरिडीह : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में शहीद हुए CRPF जवान का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

Khabar365newsबिरनी प्रखंड के अति पिछड़े क्षेत्र, जो कभी उग्रवाद से पूर्णरूपेण प्रभावित...

झारखंडब्रेकिंग

अर्का जैन यूनिवर्सिटी के IT कर्मचारी की सड़क हादसे के बाद इलाज के दौरान मौत

Khabar365newsअर्का जैन यूनिवर्सिटी के आईटी विभाग में कार्यरत एक कर्मचारी की बाइक...

झारखंडब्रेकिंग

DC ने वज्रपात सुरक्षा रथ को दिखाई हरी झंडी, बोले- बचाव के लिए जागरूकता जरूरी

Khabar365newsजिलेवासियों को वज्रपात से बचाव के प्रति जागरूक करने के लिए डीसी...