
डकरा : सोमवार की रात लगभग 2 बजे के आसपास डकरा मेन रोड स्थित झारखण्ड कॉम्प्लेक्स के छोटू गैराज में भीषम आग लग गया जिससे गैरेज में रखा सारी गाड़ियां जलकर राख हो गयी।।बताया जाता है कि इस आगजनी में 15लाख रुपये तक नुकसान हो गया आग कैसे लगी अभी तक इसकी जानकारी नही लग सका है। डकरा के झारखण्ड काम्प्लेक्स में छोटू का मोटरसाइकिल गैरेज काफी पुराना है
Leave a comment