हजारीबाग झील नियर सरले पार्क लायंस क्लब बैनर तले हजारीबाग के जाने-माने सिटी डायग्नोस्टिक की तरफ से निशुल्क मधुमे कैंप का आयोजन किया गया जिसमें सिटी डायग्नोस्टिक के द्वारा 20% की छूट का भी कूपन दिया गया साथ ही साथ टाइटन आई के तरफ से निशुल्क आंख की भी चेकअप किया गया
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सिटी डायग्नोस्टिक के संचालक संजू बक्शी सोनम प्रिया का अहम भूमिका रहा

Leave a comment