Ranchi : राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और सीएम हेमंत सोरेन ने जैक 10वीं बोर्ड परीक्षा में सफल हुए छात्र-छात्राओं को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.
सीएम हेमंत ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि परीक्षा में अपेक्षा के अनुरूप जिन्हें परिणाम नहीं मिल पाया वो निराश न हों, कड़ी मेहनत और परिश्रम करते रहें. आप सभी को उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर शिक्षकों और अभिभावकों को भी बधाई देते हुए कहा कि आपके सहयोग और मार्गदर्शन से ही बच्चे सफलता की सीढ़ियां चढ़ते हैं. आप सभी को जोहार.
वहीं, राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने भी सफल विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने शिक्षकों और अभिभावकों, जिन्होंने बच्चों का मार्गदर्शन और सहयोग किया, को भी बधाई दी. साथ ही राज्यपाल ने कहा कि मैं आप सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं.
Leave a comment