
भारी संख्या में महिला कर्मी धन्यावद कहने पहुँची अम्बा प्रसाद के आवास।

शिशु देखभाल अवकाश कैबिनेट से पारित कर हमारी सरकार महिला दिवस पर महिला राज्य कर्मियों को सम्मान देने का काम की हैं – अम्बा प्रसाद (विधायक बड़कागावँ)

हज़ारीबाग, चाइल्ड केअर लीव को कैबिनेट से स्वीकृति पर झारोटेफ हज़ारीबाग ने माननीय विधायक अम्बा प्रसाद जी के आवास पर भारी संख्या में विभिन्न विभागों के राज्य कर्मियों का महाजुटान कर जताया आभार । अध्यक्ष रंजीत वर्मा ने कहा कि राज्य कर्मियों को सरकार ने महिला दिवस के पूर्व दिवस पर सम्मान देने का काम कि हैं। यह तभी संभव हुआ जब माननीय विधायक अम्बा प्रसाद ने लगातार हाउस में इस माँग को लेकर आवाज़ बुलंद करती रही हैं। झारोटेफ के प्रांतीय अधिवेशन हज़ारीबाग में माननीय विधायक अम्बा प्रसाद ने वादा की थी आज उन्होंने अपना वादा निभाया हैं । कोटि कोटि आभार ।
झारोटेफ ( झारखंड ऑफिसर्स,टीचर्स एंड एम्प्लाइज फेडरेशन) ने भारी संख्या में विधायक के आवास पर पहुँच कर माननीय विधायक अम्बा प्रसाद को अबीर-गुलाल आभार प्रकट किया हैं। महिला राज्य कर्मियों को चाइल्ड केअर लीव के तहत 18 वर्ष तक के अधिकतम दो संतानों की देखभाल के लिए अधिकतम 730दिन(दो साल) सवैतनिक अवकाश की प्रवधान किया गया हैं। यह अवकाश मूलतः माता को दिया जाता हैं परंतु माता के नही होने की स्थिति में पिता को भी देय होगी। यह अवकाश माह में 15 दिन राजकीय अवकाश सहित लिया जा सकेगा वही साल में तीन बार ही देय होगी। जिला मीडिया प्रभारी मधुसूदन सिंह ने बताया कि माननीय विधायक अम्बा प्रसाद जी के आवास पर महिला राज्य कर्मियों द्वारा पुष्पगुच्छ देकर और पुष्प माला पहनाकर आभार प्रकट किया है। अम्बा प्रसाद ने सबो को मिठाई खिलाकर धन्यवाद कहा हैं।
आभार प्रकट करने वालो में प्रांतीय कोषाध्यक्ष नितिन कुमार, प्रांतीय संगठन सचिव – रविंद्र चौधरी, प्रांतीय प्रवक्ता – शिल्पा सुहासिनी प्रांतीय सलाहकार- सुनील कुमार, प्रांतीय सोशल मीडिया प्रभारी – रामविलास पासवान, हजारीबाग पुलिस मेन्स एसोसिएसन मंत्री – उपेंद्र मिश्रा प्रमंडल संरक्षक -प्रकाश कुमार,संगठन सचिव -रोशन मरांडी,जिला संरक्षक – जितेंद्र कुमार,जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार वर्मा, जिला सचिव -किशोरी महतो,जिला उपाध्यक्ष उत्तम सिंह, जिला उपाध्यक्ष- अनूप मेहता, जिला उपाध्यक्ष -संजय कुमार, जिला उपाध्यक्ष – निर्भय कुमार, मीडिया प्रभारी मधुसूदन कुमार सिंह , प्रखंड अध्यक्ष बिनोद कुमार रवि,श्रीकांत भारती, कृष्ण कुमार ठाकुर, अशोक कुमार पासवान, अमृत महतो, पवन कुमार, अरुण कुमार, महेंद्र राम, जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष – अख्तरी खातून, जिला महिला प्रकोष्ठ सचिव -नीलू कुमारी, जिला महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष- अंजू बाला गुप्ता, जिला महिला प्रकोष्ठ सदस्य – बिंदु लता, बसंती कुमारी , ज्योत्सना रंजन, पुष्पा कुमारी, स्नेहा भारती,कृष्णा कुमार , प्रीति, करीना, परवीन,जिला सोशल मीडिया प्रभारी -तुलसी दास, सुरेश महथा, कृष्ण कुमार,स्वेता गुप्ता,शशि भूषण मुंडा,उपेंद्र कुमार,अनिल कुमार, प्रभात कुमार,विजेंद्र कुमार यादव राजकुमार दास,दिवाकर कुमार दास, दीपक कुमार आदि उपस्थित थे।
Leave a comment