Jharkhandआस्था

आपके उम्मीदों पर हर वक्त खरा उतरूंगा : डाॅ0 इरफान अंसारी

Share
Share
Khabar365news

लोहरदगा किस्को से सद्दाम खान की रिपोर्ट

बुराई पर अच्छाई की जीत को दर्शाता है चेहल्लुम: दिलीप कुमार टोप्पो।

भंडरा के उदरंगी गांव में चेहल्लुम के अवसर पर अस्त्र शस्त्र खेल नुमाइश का हुआ आयोजन।

भंडरा/लोहरदगा। जिले के भंडरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत उदरंगी में अंजुमन ए इस्लामिया चेहल्लुम कमिटी उदरंगी की जानिब से मेला टांड़ में अस्त्र शस्त्र खेल नुमाइश प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आगाज कलामे पाक के तिलावत से शुरू की गई। इधर खेल नुमाइश कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष सह जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी और विशिष्ट अतिथि लोहरदगा जिला के पूर्व उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो, झारखंड आंदोलनकारी सह झामुमो नेता आजम अहमद, भंडरा थाना प्रभारी गौतम कुमार का आयोजन समिति की ओर से गर्मजोशी के साथ इस्तकबाल कर मंच तक लाया गया।

जहां पर मुख्य अतिथि जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी, विशिष्ट अतिथि पूर्व डीसी दिलीप कुमार टोप्पो सहित तमाम अतिथियों का पगड़ी पोशी और बुके एवं बैच देकर सम्मानित किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि लोहरदगा के उदरंगी बस्ती में खेल नुमाइश का आयोजन होना बहुत बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि हमारी जब भी जरूरत महसूस हो हर वक्त आप सभी के साथ खड़ा रहूंगा।

उन्होंने कहा कि आज भी गांवों की विकास अधर में है इसे लेकर हमारी सरकार हेमंत सोरेन की अगुवाई में राज्य के सभी क्षेत्रों में विकास की इबारत लिखने का सराहनीय कार्य कर रही है। वहीं अस्त्र शस्त्र प्रतियोगिता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि लोहरदगा जिला के पूर्व उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने कहा कि दीन को जिंदा रखने के लिए खुद को मिटाने वाले हजरत इमाम ए हुसैन और हजरत इमाम ए हसन के आदर्शों पर चलकर हमें अपने राष्ट्र के विकास हेतु सभी वर्ग के लोगों को भागीदारी सुनिश्चित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि उदरंगी के नौजवान और बड़े बुजुर्ग, नन्हें बच्चों में जो उत्साह और हुनर है काफी काबिले तारीफ है। पूर्व डीसी दिलीप कुमार टोप्पो ने कहा कि जब कभी मेरी आवश्यकता हो आपके बीच रात दिन उपलब्ध रहेंगे।

लोहरदगा जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत उदरंगी में आयोजित खेल नुमाइश प्रतियोगिता में लोहरदगा, रांची, गुमला जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कुल 29 टीमों के होनहार खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत किया। इस दौरान अस्त्र शस्त्र खेल नुमाइश प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीम हयात नगर माराडीह, हिरही कर्बला चौक, गौसिया नगर सेन्हा, गरीब नवाज कुरसे, ख़्वाजा गुलजार नगर लोहरदगा, हसनैन ग्रुप कुर्से, छोटी मस्जिद पंडरा कुड़ू, नौजवान कमेटी सकरपदा रांची, मदरसा चौक गम्हार टोली, इस्लाम नगर बड़ा अम्बेरा, ईदगाह मुहल्ला तिगरा, चांदनी चौक टंगरा टोली आकाशी, तिगरा उपर मुहल्ला, सेरेंगहातू तोड़ार, चांदनी चौक करकरी, अंजुमन इस्लामिया बलसोता, शहीद शेख भिखारी सोरंदा बांध टोली, गुलजार मुहल्ला नवाडीह, हुसैनी अखाड़ा बंडा, सुरसा मस्जिद चौक के खिलाड़ियों के अलावा अन्य गांवों के खिलाड़ियों के द्वारा भाग लेकर एक से बढ़कर एक कलाबाज़ी को प्रस्तुत किया।

इधर अस्त्र शस्त्र खेल नुमाइश प्रतियोगिता के दौरान पुलिस प्रशासन और ड्रोन कैमरा के द्वारा चप्पे चप्पे पर पैनी नजर रखा गया था। यहां पर बता दें कि उदरंगी मेला टांड़ पर आयोजित अस्त्र शस्त्र खेल नुमाइश में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को अल्युमिनियम डेक और तलवार एवं नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। उदरंगी में आयोजित अस्त्र शस्त्र खेल नुमाइश को सफल बनाने में संरक्षक सलमान अंसारी, सदर मुमताज अंसारी, सेक्रेटरी गुलाम मुस्तफा अंसारी, खजांची हसीबुल अंसारी, झामुमो नेता तेवारी उरांव, समाजसेवी असीम टोप्पो, उदरंगी मुखिया परमेश्वर महली, भंडरा मुखिया इंद्रदेव उरांव, समाजसेवी परमेश्वर उरांव, शमशेर आलम, समाजसेवी मंसूर अंसारी, ताजुद्दीन अंसारी, चंदन कुमार साहु, दिलीप साहु, मेराज अंसारी, रूस्तम अंसारी, इलियास अंसारी, अली हसन अंसारी, अशफाक अंसारी के अलावा पूरे ग्राम उदरंगी वासियों का अहम योगदान रहा।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  







Related Articles
CrimeJharkhandRamgarh

गिद्दी अस्पताल चौक स्थित सरकारी शराब दुकान में अज्ञात चोरों के द्वारा लाखों की समान चोरी की गई

Khabar365newsरामगढ़ जिले के सीमावर्ती क्षेत्र गिद्दी अस्पताल चौक स्थित सरकारी शराब दुकान...

HazaribaghJharkhand

इंडियाज गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड-2025 में वीरा पुस्तक के लेखक मनीष कुमार सम्मानित

Khabar365newsरांची। रांची के एक होटल में सोमवार को इंडियाज गोल्डन स्टार आइकॉन...

BreakingDHANBADJharkhandझारखंडधनबादब्रेकिंग

पुलिस और प्रिंस खान गिरोह के बीच मुठभेड़, एक अपराधी घायल

Khabar365newsधनबाद : धनबाद जिले के तेतुलमारी थाना क्षेत्र के राजगंज में आज...

BreakingjamshedpurJharkhand

ट्यूशन विवाद को लेकर सैलून में तोड़फोड़, महिलाओं से भी दुर्व्यवहार; दो थानों की पुलिस जांच में जुटी

Khabar365newsजमशेदपुर के साकची कालीमाटी रोड पर सोमवार शाम ट्यूशन में बच्चों के...