आईएएस अधिकारी आकांक्षा रंजन को राज्य सरकार ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए विरमित कर दिया। सोमवार को राज्य सरकार द्वारा एनओसी दिए जाने के बाद उन्हें मंगलवार को कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए विरमित करने का आदेश जारी कर दिया। मालूम हो कि झारखंड कैडर की 2013 बैच की आईएएस अधिकारी झारखंड में निदेशक हथकरघा, रेशम और हस्तशिल्प के पद पर कार्यरत थी। डीओपीटी ने उन्हें 14 अगस्त को केंद्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में उप सचिव के पद पर पदस्थापित करने संबंधी आदेश जारी कर दिया था। आदेश जारी होने के बाद राज्य सरकार द्वारा एनओसी दिए जाने के साथ ही उन्हें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए विरमित कर दिया गया।
Leave a comment