EditorialSpritual

“प्रेम की परिकल्पना”

Share
Share
Khabar365news

@khabar365newsindia editorial

“प्रेम” शब्द जितना मोहक, अनुभूत व हृदयग्राह्य है उतनी ही इसकी अभिव्यक्ति गूढ़, शब्द-सीमा से परे और अधूरी है। प्रेम की व्याख्या भी पानी पर लकीर खींचने जैसा ही है, इसे चाहे जिस रूप में व्याख्यायित कर लिया जाए तथापि कहीं न कहीं एक रिक्तता रह ही जाती है, जो भावी पीढ़ी द्वारा उनके हल ढूंढने के लिए उनके मानसिक उद्वेलन को बढ़ा देती है।

प्रेम रूपी बीज का अंकुरण उस भावना रूपी उपजाऊ भूमि पर होता है जो पूर्व में प्रेमजल से अभिसिंचित हो। प्रेम की सत्यता के समीप वही जा सका जिसने प्रेम के अथाह जल में गोता लगाया। फिर भी वो पूरी मोती न पा सका, कुछ हाथों से फिसल ही गईं। हमारे दैनिक जीवन में कुछ शब्द ऐसे है, जिनकी न तो पूर्ण अभिव्यक्ति संभव है और न ही इस पर मतैक्य ही है। उसमें प्रेम का स्थान सर्वोपरि और विवादास्पद है।

प्रेम अंधा नही होता , गर अंधा होता तो प्लेटफार्म पर भीख मांगने वाले किसी बेसहारा या अनाथ से भी हो जाता। “प्रेम” तो जासूस होता है, जो नख से शिख तक सूक्ष्म दृष्टि से देखने के पश्चात ही अपने प्रेम की अभिव्यक्ति चाहता है। प्रेम दूसरों की ऑंखों से नही अपितु अपनी ऑंखों से देखता है। बिना परिचय के प्रेम नहीं हो सकता, यह परिचय पूर्णतया साक्षात्कार द्वारा ही पूर्ण होता है।

वस्तुतः बहुत दिनों तक किसी के रूप,गुण, कर्म आदि की सुनी हुई प्रशंसा हमारे मन में उसे पाने की लालसा को बढ़ा सकती है अपितु हमारे हृदय में प्रेम की उद्भावना नही कर सकती। ऐकांतिक प्रेम की गूढता और गंभीरता के बीच ही सच्चे प्रेम का प्रतिमान स्थापित होता है। जब तक पूर्व राग पुष्ट होकर पूर्ण रति या प्रेम के रूप में परिणित नही होता तब तक उसे चित्त की गंभीर वृत्ति “प्रेम” की संज्ञा नही दे सकते।

यदि प्रेम को अध्यात्म के धरातल से देखें तो परिलक्षित यही होता कि भक्त को भगवान से, मानव को मानव से; मनुष्य को जीव-जंतु व पेड़-पौधों से बांधे रखने का कार्य एकल प्रेम का ही होता है। कदाचित् प्रेम ही वह गूढ़ शक्ति है जिसने मानव सभ्यता को इतने संघर्षों के बाद भी अनवरत जोड़े रखा।

प्रेम सदा से ही विश्वास और समर्पण की आधारशिला पर टिका रहा। ये दोनो स्तभ जितने ही सुदृढ़ और स्थिर रहेंगे, हमारा प्रेम उतना ही पुष्ट और बलवती बना रह सकता है। प्रेम में एकनिष्ठता की प्रवृत्ति तो पूर्णरूपेण होनी ही चाहिए तभी प्रेम दीर्घायु हो सकेगा, वरना हमेशा एक रिक्तता हृदय के किसी कोने में छाई रहेगी।

निष्कर्षतः हम कह सकते हैं कि प्रेम जीवन का वो अनमोल रत्न है जो जीवन में सजीवता लाता है। रिश्तों में अपनापन बनाए रखता है और सही अर्थों में कहें तो हमारे शरीर में हृदय होने का प्रमाण भी साबित करता है।

लेखक– प्रवीन “पथिक”

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  







Related Articles
EditorialFeaturedJharkhandRanchiSocial

थमती भाषाएं, चुप राज्य—जनजातीय अस्मिता का संकट

Khabar365newsझारखंड की सांस्कृतिक बनावट जितनी प्राचीन है, उतनी ही विविध और जीवंत...

EditorialFeaturedInspirationJharkhand

खिलौनों से स्क्रीन तक : खोते बचपन की दास्तां

Khabar365newsबचपन…वो एक समय था, जब बचपन सिर्फ़ एक उम्र नहीं, बल्कि जीने...

EditorialJharkhandRamgarh

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 10 वीं की परीक्षा परिणाम किया जारी लड़कियों ने मारी बाजी

Khabar365newsगोला।झारखंड एकेडमिक काउंसिल के द्वारा 27 मई को 10 वीं की परीक्षा...