गोला।झारखंड एकेडमिक काउंसिल के द्वारा 27 मई को 10 वीं की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया।परीक्षा का परिणाम झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री रामदास सोरेन के द्वारा जारी किया गया।परीक्षा परिणाम में रामगढ़ जिला के गोला प्रखंड के कई स्कूलों की लड़कियों ने अपना बेहतर प्रदर्शन कर स्कूल टॉपर बनी जिसमें एस एस प्लस टू हाई स्कूल गोला के कनीज फातमा ने 461अंक प्राप्त कर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुई वहीं सगुण कुमारी ने 461अंक प्राप्त कर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुई वहीं उत्क्रमित हाई स्कूल बरियातू की राखी कुमारी ने 473 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल की, मुस्कान कुमारी 471अंक के साथ प्रथम श्रेणी प्राप्त की, आदित्य आयुष 470 अंक हासिल किया, अफसाना प्रवीण 462 अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। इधर उत्क्रमित उच्च विद्यालय बरलंगा के प्रगति गुप्ता स्कूल टॉपर बनी।विद्यालय परिवार की ओर से बेहतर परिणाम हासिल करने वाले छात्राओं के लिए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है वहीं छात्राओं के बेहतर प्रदर्शन पर अभिभावकों में भी खुशी की लहर है।
Leave a comment