
रामगढ़ । रामगढ़ टोल प्लाजा स्थित जिला खाद्य विभाग ने छापेमारी अभियान के दौरान आरज़ू बस,भोजपुर लक्जरी, रेखा बस में अवैध तरीके से पनीर खोवा बिना फ़ुड लाइसेंस के लेकर जा रहें थे,

जिन्हें जिला फुड अधिकारी दीप श्री के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ जांच अभियान के दौरान पनीर 120 किलोग्राम और खोवा 750 किलो बरामद कर जप्त की गई। जिसकी किमत साढ़े तीन लाख रुपए है,बरामद किया पनीर खोवा कितना मिलावटी या नक़ली है इसकी जांच पड़ताल जारी है,कहा सभी बसें बिहार पटना फ़ुड आर्टिका से रांची जा रहे थे इस बीच छापेमारी हुई।
दीप श्री ने कहा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है।
Leave a comment