
वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान को हर गांव तक पहुँचाना है, तभी लोकतंत्र मजबूत होगा- मुन्ना सिंह
हजारीबाग/कटकमदाग-
हजारीबाग जिलें के कटकमदाग प्रखंड के पसई पंचायत भवन में कटकमदाग प्रखंड कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में बुधवार को आयोजित वोट चोर गद्दी छोड़ और संगठन सृजन कार्यक्रम में पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस कटकमदाग प्रखंड अध्यक्ष गोवर्धन गंझू ने किया। जबकि प्रखंड प्रवेक्षक रेणु देवी भी मौजूद रहीं। सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मुन्ना सिंह का स्वागत पारंपरिक ढ़ोल-नगाड़ों के साथ किया। मंच पर उपस्थित सभी नेताओं ने संगठन को मजबूत करने और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। वहीं मुन्ना सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि पार्टी का उद्देश्य सिर्फ़ चुनावी जीतना नहीं, बल्कि जनता की समस्याओं और अधिकारों की रक्षा करना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे संगठनात्मक मजबूती के साथ जनता तक अपनी पहुँच बढ़ाएं और लोकतंत्र की आवाज़ को सक्रिय रूप से बुलंद करें। जबकि कार्यक्रम का समापन संगठनात्मक चर्चा के साथ हुआ। मुन्ना सिंह जी ने कार्यकर्ताओं से एकजुटता बनाए रखने और पार्टी की मजबूती के लिए सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से कटकमदाग बीस सूत्री अध्यक्ष सुनील ओझा,कटकमसांडी प्रखंड अध्यक्ष नागरसिंह प्रजापति ,शारदा रंजन दूबे, अजय साव, ओमप्रकाश मिश्रा, राजू सिंह, खुर्शीद आलम, नरसिंह प्रजापति, बबलू मेहता, आशीष पासवान, धीरेंद्र दुबे, बाबर कुरैशी, नीरज यादव, मो जमाल, रंजीत यादव, प्रमोद गुप्ता, सुनील ओझा, शिवनदन, मो हाजी, प्रकाश तिर्की, दीपक सिंह, मो हाजी अनवर, मो मुबारक, मो इजहार, सरयू यादव, मार्शी टूटी , पोलिना टोप्पो, महावीर राम, मनोज मनोज मोदी, मो शम्मीम, शोहेल आलम , सहित वरिष्ठ नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Leave a comment