पलामू के मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र में एक युवक ने आत्महत्या कर ली है। युवक की पहचान जीएलए कॉलेज के पास रहने वाले शशिकांत प्रजापति के रूप में हुई है। युवक ने मरने से पहले 4 पन्नों का सुसाइड नोट भी लिखा है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना रविवार सुबह करीब 10 बजे की है। शशिकांत की मां ने उसके कमरे का दरवाजा खोलने की कोशिश की तो दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद उसने खिड़की से देखा तो पता चला कि शशिकातं ने आत्महत्या कर ली है। घटना की जानकारी टाउन थाना पुलिस को दी गयी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को जांच के दौरान एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें मृतक ने लिखा ”बदकिस्मत और अभागा हूं मैं, जिस धंधे में हाथ डालता हूं, वह बर्बाद हो जाता है. मेरे चाचा और दादा कोई भी मदद नहीं करते। सब कुभाखर बोलते है”।
Leave a comment