रामगढ़ उपायुक्त कार्यालय में आज रामगढ़ की पुर्व विधायक ममता देवी रैयतों के विभिन्न समस्या को लेकर उपायुक्त चंदन कुमार से मुलाकात की और मिलकर कोठार वार्ड नंबर 29 के बाईपास फोरलेन सड़क निर्माण कार्य चल रहा है परंतु ग्रामीण रैयतों के लिए सर्विस रोड का कोई प्रावधान नहीं है यह ग्रामीणों के लिए चिंता का विषय है जिसको अवगत कराई साथ ही इसके संबंध में गांव के वार्ड पार्षद एवं मुखिया के साथ सभी ग्रामीण रैयत के साथ ग्राम सभा कर रैयती जमीन 10 फीट देने के लिए सहमत हुए ताकि सर्विस रोड एवं नाली बन सके जिसको लेकर बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष दिनेश मुंडा के लेटर पैड में आवेदन भी सौंपे । साथ उपायुक्त ने कहा कि मैं इस पर खुद एक बार निरीक्षण कर पदाधिकारी को इस विषय पर पहल करने का प्रयास करूंगा । मौके पर वार्ड नंबर 29 के पार्षद जयंती देव वार्ड पार्षद गोपाल मुंडा पुषण महतो सुरेश महतो धर्मवीर पंकज तिवारी मुरलीधर कोठारी वासुदेव महतो कीटरू महतो निर्मल महतो कामेश्वर महतो जय नाथ महतो राजू महतो नारायण महतो कुंजीलाल महतो बालेश्वर चौधरी मां गोविंद महतो हेमलाल महतो शंभू नाथ महतो विनोद महतो लखन महतो सुरेश महतो धर्मदेव रविदास बलदेव महतो वकील महतो अजय राम महेश निगम सहित सभी रैयत लोग शामिल थे !
Leave a comment