रामगढ़ जिले के भुरकुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत 23 जनवरी को अज्ञात अपराधियों द्वारा भुरकुंडा बाजार स्थित रेक लोडिंग व्यवसाय गजानंद उर्फ गज्जू साव पर अपराधियों द्वारा जान से मारने की नियत से पांच से छह राउंड चलाई थी अंधाधुन गोलियां जिस बीच बुलेट गाड़ी के सीसे तोड़कर आरपार भी हो गई थी। इस घटनाक्रम में बाल बाल बचे थे गजानंद उर्फ गज्जू साव पूरी घटनाक्रम के बाद पीड़ित के द्वारा भुरकुंडा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन इस मामले पर पुलिस द्वारा इस घटनाक्रम में संलिप्त किसी अपराधियों की धरपकड़ व उद्भेदन नहीं की गई है ।

जिस कारण छोटे बड़े व्यवसायियों में आज भी डर का माहौल बना हुआ है और दुसरी तरफ अपराधकर्मियों का बढ़ता मनोबल चरम सीमा पर कायम है। आज सौंदा बस्ती के ग्रामीण द्वारा घटना में संलिप्त आरोपी को जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।जानकारी अनुसार रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में होने वाली विधानसभा उपचुनाव को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह से व्यस्त हो रही है। अब ऐसे में लोगों की बीच यह चर्चा बना है क्या चुनाव होने तक अपराधियों का तांडव जिले में स्वतंत्रता पूर्वक ऐसे ही चलता रहेगा या पुलिस मामले का जल्द खुलासा कर अपराधियों पर अंकुश लगाने में सफलता प्राप्त कर पाएगी।ज्ञात हो कि क्षेत्र में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से लोग दहशत में हैं। साथ ही अपराधकर्मियों को लेकर लोगों में गुस्सा भी है। अफसोस अपराधियों के बुलंद हौसले के आगे पुलिस भी पस्त नजर आ रही है। हद तो इस बात का है कि वारदात के बाद पुलिस सिर्फ प्राथमिकी दर्ज करने तक ही सीमित रह गई है। आपको बताते चलें कि समाजसेवी व्यवसाय नेपाल यादव बरकाकाना निवासी पर हुई गोलीबारी मामले का उद्भेदन पुलिस अभी तक नहीं कर पाई है। वर्तमान स्थिति को देख यूं कहें कि अपराधियों में पुलिस का भय नहीं रह गया है। क्या ऐसे में पुलिस द्वारा अपराधकर्मियों का बढ़ती गतिविधियां ग्राफ पर अंकुश लगा पाएंगी क्षेत्र में लोगों के बीच चर्चा का विषय है।
Leave a comment