Jharkhand

*सयाल लोन दिलाने के नाम से युवक से जालसाजों द्वारा झांसा देकर 50 हजार ठगी का प्रयास, भुक्तभोगी ने न्याय का गुहार लगाई*

Share
Share
Khabar365news

रामगढ़ जिले के सयाल मस्जिद कॉलोनी निवासी चंदन कुमार से लोन दिलाने का झांसा देकर बैंक के स्टाप द्वारा ठगी करने का मामला को लेकर चैयरमेन राष्ट्रीय कार्यालय मुंबई। मुख्यमंत्री। सांसद को आवेदन लिखकर न्याय का गुहार लगाई है। जिसमें भुक्तभोगी ने कहा मैं चंदन कुमार, पिता स्वर्गीय आदित्य लाल प्रसाद पता- शिवाजी रोड, मस्जिद कॉलोनी सयाल, रामगढ़, झारखण्ड का निवासी हूं और मेरा अकाउंट नं0 34985442038 शाखा एसबीआई रामगढ़ में है। महाशय इस विषय में कहना यह है कि मुझे घरेलू कार्य हेतु लगभग तीन लाख रूपये की आवश्यकता पड़ी तथा घर वालों के सलाह पर मैं अपने सेलरी अकाउंट के तहत प्रसनल लोन लेने के लिए रामगढ़ स्थित भारतीय स्टेट बैंक मेन ब्रांच में फील्ड ऑफिसर (लोन मैनेजर) प्रभात कुमार से संपर्क कर मैंने दिनांक 20/09/2023 को लोन हेतू अपने सारे कागजात जो कि बैंकिंग संबंधित थे जिसमें पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासबुक, पे स्लीप की छायाप्रति जमा कर दिया। वहीं प्रभात कुमार के द्वारा काफी टाल-मटोल के बाद उन्होंने मुझे दूसरे दिन आने के लिए कहा तथा यह भी कहा कि यहां लोन लेने पर कमिशन देना पड़ेगा। यह बात सुनकर मैंने उनसे कहा कि मुझे कितना कमिशन देना पड़ेगा तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि आपका लोन बहुत मुश्किल से होगा इसलिए उपर के सभी ऑफिसर को पैसा देना पड़ेगा। जिसमें डिप्टी ब्रांच मैनेजर और चीफ मैनेजर भी शामिल हैं। उनकी बातें सुनकर मुझे लगा कि वे मजाक कर रहे हैं और मैं अपने घर चला आया। दूसरे दिन में लोन हेतू पुनः रामगढ़ मेन ब्रांच (0164) गया तब मैं फील्ड ऑफिसर (लोन मैनेजर) प्रभात कुमार से मिलते हुए अपने लोन के बारे में पूछा तब उन्होंने मुझसे कहा कि आपका लोन बहुत मुश्किल से अप्रूवल हुआ है तथा उन्होंने सामने खड़े एक व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए कहा कि इनका नाम रवि पांडेय है आप उन्हें 50 हजार का चेक कमिशन के रूप में दे दें। उसके बाद मैं आपका लोन राशि आपके खाते हुए क्रेडिट कर दूंगा। वहीं बैंक के दलाल रवि पांडेय ने कहा कि यहां पर कोई भी लोन बिना कमिशन दिए हुए नहीं होता है इसलिए तुमको भी कमिशन देना होगा। यह बात सुनकर मैं हैरान रह गया और यह बोला कि साहब यह क्या बोल रहे हैं आप इससे पहले भी मैंने कई बार प्रसनल लोन लिया था तथा बैंक कर्मियों द्वारा कभी कमिशन की बात न की गई और न मांगी गई मैं आपसे विनम्र अनुरोध करता हूं कि मुझसे रिश्वत न मांगा जाए और मेरी लोन की राशि मेरे बचत खाते में क्रेडिट कर दिया जाए। मेरी बातें सुनकर वे उल्टा मुझे ही डांटने लगे कि आप बहुत तेज बन रहे हैं। रिश्वत के बारे में मैंने कल ही आपको बताया था। अब आप अंजान बन रहे हैं और फ्री में लोन कराना चाह रहे हैं। बिना 50 हजार रूपये दिए हुए आपका लोन नहीं हो पाएगा। उनकी बातें सुनकर मैं हैरान एवं परेशान हो गया तथा यह बात मैंने फोन से अपने परिजनों को बताया तो उन्होंने यह बात सुनकर कुछ लोगों को मेरे पास बैंक भी भेजा। मगर प्रभात कुमार ने सबसे बदतमीजी करते हुए हमलोगों के साथ गाली-गलौज करने लगे तथा बात बढ़ते देख रवि पांडेय जो कथित तौर पर बैंक का दलाल है उन्होंने अपने गुंडे बैंक में बुलाकर हमे डराने धमकाने लगे। यह स्थिति देख हम काफी भयभीत और निराश होकर अपने घर चले आए इस सारे परिक्रम में सबसे बड़ा आश्चर्य की बात यह है कि सारे बैंक स्टाफ तथा उच्च अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी मेरा लोन नहीं हुआ। यह स्थिति देखकर हमलोग दंग रह गए तथा थक हारकर बातें रखने को मजबूर हैं।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031







Related Articles
JharkhandNew Delhi

झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने अपोलो अस्पताल में रामदास सोरेन जी से मुलाकात कर हाल चाल जाना

Khabar365newsदिल्ली । आज झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने स्कूली शिक्षा एवं...

FeaturedJharkhandRanchi

भगवान बिरसा जैविक उद्यान में 6 वर्ष की मादा ज़िराफ़ ” मिस्टी” और सिल्वर फीजेंट को लाया गया

Khabar365newsजल्द ही नर जिराफ़ भी होगा शामिल: उद्यान निदेशक रांची | भगवान...

BreakingchaibasaCrimeJharkhandRanchi

चाईबासा में आईईडी ब्लास्ट में कोबरा बटालियन के दो जवान घायल

Khabar365newsरांची | चाईबासा में आईईडी ब्लास्ट ब्लास्ट हुआ है।जिसमें सीआरपीएफ के कोबरा...

GIRIDIHJharkhand

डुमरी-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा

Khabar365newsगिरिडीह। डुमरी-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा नगर थाना क्षेत्र...