रिपोर्ट: ब्यूरो मंसूर खान के साथ आरीफ कुरैशी रामगढ़
रामगढ़: बरसात के मौसम व इस दौरान डेंगू, मलेरिया सहित अन्य संबंधित बीमारियों से बचाव हेतु उपायुक्त, रामगढ़ श्री चंदन कुमार द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में कार्यपालक पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी, रामगढ़ मोहम्मद जावेद हुसैन द्वारा नगर परिषद अंतर्गत सभी वार्डों में फॉगिंग व ब्लीचिंग का छिड़काव कराने हेतु विस्तृत रोस्टर जारी किया गया है। रोस्टर के तहत 23 अगस्त 2023 से 29 सितंबर 2023 तक योजनाबद्ध तरीके से नगर परिषद के सभी 32 वार्डों में फॉगिंग व ब्लीचिंग का छिड़काव किया जाएगा। इसी क्रम में बुधवार को नगर परिषद, रामगढ़ अंतर्गत समाहरणालय व आसपास के क्षेत्रों में नगर परिषद की टीम के द्वारा फॉगिंग व ब्लीचिंग का छिड़काव किया गया।
Leave a comment