रामगढ़: *उपयुक्त रामगढ़ श्री चंदन कुमार के निर्देशानुसार मंगलवार की देर शाम को जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिवाकर प्रसाद के नेतृत्व में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।**जांच अभियान के दौरान विभिन्न माल ढुलाई वाहनों की ओवरलोडिंग एवं अन्य कागज़ातों की जांच की गई। जांच के क्रम में पांच माल ढुलाई वाहनों JH09AP6064, WB19G4434, JH12P7134, JH02AX3606, JH02F6313 के कागजात पूरे नहीं होने एवं ओवरलोड पाए जाने के उपरांत वाहन मालिकों को कड़ी चेतावनी देने के साथ सुसंगत धाराओं के तहत कुल 2,38,250 रुपये का चालान किया गया।**जांच अभियान के दौरान मोटर यान निरीक्षक श्री विमल कुमार सिंह, प्रधान सहायक श्री मनीष कुमार सिंह, सड़क सुरक्षा प्रबंध श्री विक्की आनंद, सड़क अभियंता श्री ऋषिकांत सहित अन्य उपस्थित थे।
Leave a comment