पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा प्रखंड के मुड़ाकाटी गांव में गुरुवार को अचानक एक ऐसा दृश्य सामने आया जिसने सभी को चौंका दिया। एनएच-18 किनारे जमीन के नीचे से रहस्यमयी तरीके से लगातार निकलता झागनुमा पदार्थ आखिर क्या है? दूर से देखने पर यह दृश्य किसी बादल के गुबार जैसा प्रतीत हो रहा था।
जैसे ही इसकी खबर फैली, ग्रामीणों के साथ-साथ राहगीर और वाहन चालक भी वहां रुकने लगे। देखते ही देखते भारी भीड़ जमा हो गई। लोग आश्चर्य और कौतूहल से इस नजारे को निहारते रहे। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने पहली बार ऐसा नजारा देखा है और झाग निकलने के पीछे की वजह अब तक किसी को समझ नहीं आ रही है।
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर यह झागनुमा दिखने वाला पदार्थ क्या है? क्या यह किसी रासायनिक प्रतिक्रिया का असर है, या फिर जमीन के भीतर कोई प्राकृतिक प्रक्रिया चल रही है? फिलहाल इन सवालों का जवाब किसी के पास नहीं है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि विशेषज्ञों की टीम बुलाकर इसकी जांच कराई जाए, ताकि इस रहस्यमयी घटना का राज खुल सके।
Leave a comment