राज्य में शराब पीने के शौकीनों ने इस बार एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है, जिसकी उम्मीद शायद उत्पाद विभाग ने भी कभी नहीं की थी। दरअसल राज्य में नई उत्पाद नीति लागू होने के बाद सितंबर 2025 के शुरूआती 15 दिनों के भीतर, इतनी शराब की बिक्री हुई, जिसने साल भर के रिकॉर्ड को तोड़ कर रख दिया है। बता दें कि साल के किसी भी महीने में अबतक इतनी अधिक शराब की बिक्री कभी नहीं हुई थी।
शराब दुकानों में ज्यादातर होली और नए साल में सबसे अधिक शराब की बिक्री देखने को मिलती है। लेकिन, उससे भी ज्यादा शराब की बिक्री या उठाव इन 15 दिनों में दर्ज किया गया है। वह भी तब, जब नई उत्पाद नीति के समय मूल्य में परिवर्तन के साथ ही टैक्स स्ट्रक्चर में भी बदलाव किया गया है। इस नई नीति के लागू होने के समय विभाग के सामने सबसे बड़ी चुनौती थी कि सभी खुदरा दुकानों को, खासकर लोकप्रिय ब्रांडों की, पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। और यह इसी का परिणाम है कि इन 15 दिनों में शराब की बंपर बिक्री हुई है।
बता दें कि नई उत्पाद नीति लागू होने के पूर्व अगस्त माह में 3,09,602 केस बियर की बिक्री हुई थी। एक सितंबर 2025 से नई नीति के लागू होने के बाद 15 सितंबर 2025 तक यानि 15 दिनों में 3,41,245 केस बियर की बिक्री हुई। अर्थात 15 दिन में ही पूरे राज्य में 31643 केस बियर ज्यादा बिकी।
Leave a comment