रामगढ़ जिले के पतरातु जेएसपी स्थित आज राष्ट्रीय एनीमिया दिवस जेएसपी फाउंडेशन पतरातू द्वारा पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। इस विशेष दिन पर किशोरी एक्सप्रेस कार्यक्रम के अंतर्गत तीन साल की यात्रा हितधारकों विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर मनाया गया, जिसमें 200 से भी जायदा किशोरियां, आंगनवाड़ी सेविका उपस्थित हुए। कार्यक्रम को जेएसपी पतरातू परिसर में मनाया गया। किशोरी एक्स्प्रेस जेएसपी फाउंडेशन की चेयरपर्सन शालू जिंदल के नेतृत्व में चलाई जा रही एक प्रमुख परियोजना है जिसे 10-19 वर्ष की किशोरिओ मे एनीमिया को रोकने के लिए शुरू किया गया है । इस कार्यक्रम के अंतर्गत एनीमिया जांच उपकरण , तकनीशियन और परामर्शदाता के साथ एक सुसहाजित वाहन चलाया जाता है । इसमे आंगनवाड़ी केंद्रों और स्कूलों मे हेयमोग्लोबिन जांच शिविर आयोजित किए जाते है । इस परियोजना मे किशोरियों मे एनीमिया एवं मासिक धर्म सफाई के बारे मे जागरूकता पैदा की जा रही है एवं उन्हे एनेमिया मुक्त करने का प्रयास किया जा रहा हैराष्ट्रीय एनीमिया दिवस के अवसर पर पतरातू ब्लॉक के आंगनवाड़ी केंद्र के पर्यवेक्षक सहित किशोरी एक्सप्रेस कार्यक्रम का सहयोग करने वाले अनेक हितधारकों को सम्मानित किया गया साथ ही एनीमिया और इसके उपचार के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने द्वारा नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉ.मंजू मिश्रा ने एनीमिया, एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम और किशोरी एक्सप्रेस के बारे में बताया साथ की कार्यक्रम में स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में संस्थागत जागरूकता पैदा करने के लिए पोस्टर जारी किए गए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनुपमा मिंज (सीडीपीओ,पतरातू) शामिल हुई उन्होंने पतरातू प्रखंड में एनीमिया से निपटने के लिए जेएसपी फाउंडेशन के प्रयासों की सराहा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जेएसपी, पतरातू के प्लांट प्रमुख आशीष जैन भी शमिल हुए। अंत में मतदाता जागरूकता हेतु उपस्थित 18 वर्ष के ऊपर वाले सभी प्रतिभागियों में जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाने और बिना किसी दबाव व प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही लोगों को घरों व आस पड़ोस के लोगों को भी मतदान के लिए जागरूक करने में सक्रिय सहयोग की अपील की।
Leave a comment