
रिपोर्ट -सुमित कुमार पाठक पतरातु
पतरातू थाना क्षेत्र अंतर्गत संकुल पंचायत के बरवा टोला, और किरीगड़ा बीते रात लगभग 1:00 बजे चोरों ने खुदेश्वर सिंह, अजय सिंह के घर में चोरी करने का प्रयास करने का कोशिश किया घरवाले के जगने से चोरों ने कटे हुए ताला को लेकर फरार हो गए वहीं किरीगड़ा गांव में भी बीते रात हैं कई घरों में चोरी करने का प्रयास किया गया है।
इस मामले को लेकर पतरातू थाना के एएसआई अर्जुन ठाकुर घटना की जानकारी ली।
Leave a comment