गिरिडीह : गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के गोपालडीह के समीप नेशनल हाईवे-19 पर गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। हाईवे पर तेज रफ्तार से जा रहे एक ट्रेलर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और ट्रेलर बीच सड़क पर धूं-धूं कर जलने लगा। धुआं उठते ही चालक ने सतर्कता दिखाते हुए ट्रेलर रोक दिया और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी तेजी से फैल चुकी थी कि वह असफल रहा। ट्रेलर पर चावल की बड़ी खेप लदी थी, जिसे पानीपत से कोलकाता ले जाया जा रहा था।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन ट्रेलर का इंजन पूरी तरह जलकर खाक हो गया। हादसे के कारण हाईवे के एक लेन पर लंबे समय तक ट्रैफिक प्रभावित रहा। सूचना पाकर बगोदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
Leave a comment