ब्यूरो रिपोर्ट,अमर गोस्वामी
लोहरदगा: स्थानीय विधायक सह वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव द्वारा लोहरदगा नगर भवन में मांदर का वितरण किया गया। मौके पर संबोधित करते हुए मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि संस्कृति, और धरोहर को बचाने और बढ़ावा देने के लिए लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र में मांदर एवं नगाड़े का वितरण किया जा रहा है , ताकि अपने परंपरा ,रीति रिवाज को चलन में लाया जाए मांदर हमारे पूर्वजों की देन है जिसका उपयोग विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान, जतरा,आदि में किया जाता है, इससे लोकगीत, लोकनृत्य, त्योहारों,और आदिवासी संस्कृति को बढ़ावा मिल रहा है।

हमारे जिले में अखड़ा की काफी कमी थी जिसे देखते हुए हमने प्राथमिकता के आधार पर सभी ग्रामों में अखड़ा का निर्माण करवाया अब सभी अखड़ा में सोलर लाइट भी लगाया जाएगा यह काम प्रगति पर है, और जिले में सांस्कृतिक कला केंद्र, धुमकुड़िया भवन, पड़हा भवन,का निर्माण कराया जा रहा है, हमारे जिले में अखड़ा निर्माण एवं मांदर वितरण लोहरदगा मॉडल को आधार बनाकर झारखंड सरकार ने कैबिनेट मीटिंग में यह तय किया है कि पूरे झारखंड में आदिवासियों के संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए अखाड़ा का निर्माण एवं मांदर वाद्य यंत्र का वितरण किया जाएगा साथ ही जनाजा शेड निर्माण एवं कब्रिस्तान घेराव में लोहरदगा जिले की ज्यादा भागीदारी रहेगी। सांसद प्रतिनिधि अशोक यादव ने कहा कि विधायक बनने के बाद मंत्री जी ने क्षेत्रों का बारीकी से अध्ययन करने के बाद उन्होंने महसूस किया की आदिवासी संस्कृति के लिए बेहतर कार्य करने की जरूरत है फलस्वरूप उन्होंने विभिन्न ग्रामों में अखड़ा का निर्माण करवाया और अब पारंपरिक वाद्ययंत्रों का वितरण ग्रामों में किया जा रहा है।

प्रदेश प्रतिनिधि डॉ अजय शहदेव ने कहा क़ी मंत्री रामेश्वर उरांव विकास के साथ साथ संस्कृति की रक्षा करने का काम उनके द्वारा किया जा रहा है , आदिवासियों की पहचान अखड़ा से है पारंपरिक वाद्ययंत्रों से है,मांदर आदिवासियों के सभ्यता संस्कृति को बचाने वाला अस्त्र है आज आधुनिकता के युग में हमें इसे संरक्षित करने की जरुरत है। जिला कार्यकारी अध्यक्ष शकील अहमद ने कहा कि आदिवासियों की परंपरा एवं संस्कृति और सभ्यता को बचाने का काम मंत्री जी के द्वारा किया जा रहा है इन्होंने विधायक के रूप में भी क्षेत्र के विकास के लिए अनेक प्रयास किया और सभी समाज के लिए बेहतर कार्य किए जा रहे हैं।

स्वागत भाषण करते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी ज्ञान शंकर जायसवाल ने कहा क़ी झारखण्ड क़ी पहचान गीत और संगीत से ही होती है यहाँ के लोग दिल के सुन्दर साफगोई होते है कोई छल कपट नहीं होता है उन्ही के मुखार से संगीत क़ी धुन सुनाई देती है वही धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी लोहरदगा प्रतिभा कुजूर द्वारा किया गया। मौके पर विधायक प्रतिनिधि निशीथ जयसवाल, सत्यदेव भगत, अनिस अहमद, सदरुल अंसारी, विशाल डुंगडुंग, मुज्जमिल अंसारी,सुनीता कच्छप,ऐनुल अंसारी,राजू उरांव, सुशील उरांव,असलम अंसारी,राजेश लाल,कबीर अंसारी,सुशीला देवी, अमृता भगत, प्यारी उरांव,कमरूल इस्लाम, रौनक इकबाल, मंजन उरांव,सूरज मुंडा,एजाज अंसारी,नकुल अंसारी,भंडारी उरांव,आदि उपस्थित थे।
Leave a comment