रांची : रांची के जगन्नाथपुर में रथ यात्रा और मेले के आयोजन को देखते हुए 26 जून से ट्रैफिक व्यवस्था में अहम बदलाव किए गए हैं। ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली द्वारा जारी निर्देश के अनुसार, धुर्वा गोलचक्कर, नया सराय रोड, जेएससीए स्टेडियम और पुराने विधानसभा रोड पर सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। नया सराय और जेएससीए स्टेडियम की ओर से आने वाले वाहन सिर्फ तिरिल मोड़ तक ही जा सकेंगे। वहीं, शहीद मैदान से मौसीबाड़ी गोलचक्कर और प्रभात तारा मैदान तिराहा से लेकर जगन्नाथपुर बाजार तक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। वाहन चालकों को सलाह दी गई है कि वे रिंग रोड का उपयोग कर अपने गंतव्य तक पहुंचें। ट्रैफिक एसपी ने जगन्नाथपुर ट्रैफिक थाना प्रभारी को निर्देश दिए हैं कि वे खुद मौके पर मौजूद रहकर टीम के साथ ट्रैफिक व्यवस्था पर नजर बनाए रखें।
इन स्थानों पर पार्किंग की गई है निर्धारित:
धुर्वा गोलचक्कर, तुपुदाना, हटिया, खूंटी से आने वाले वाहनों के लिए: धुर्वा गोलचक्कर के पश्चिम में स्थित मैदान और प्रभात तारा के पास का मैदान।
बालालोंग या नया हाईकोर्ट रोड से आने वाले वाहनों के लिए: प्रभात तारा मैदान।
नया सराय और न्यू विधानसभा रोड से आने वाले वाहनों के लिए: तिरिल मोड़ और हेलीपैड मैदान।
अरगोड़ा या बिरसा चौक से आने वाले वाहनों के लिए: शहीद मैदान या विधानसभा मैदान।
धुर्वा सेक्टर-1 और 2 से आने वाले वाहनों के लिए: मौसीबाड़ी गोलचक्कर के पास खाली मैदान।
26 और 27 जून को विशेष यातायात प्रतिबंध:
इन दो दिनों के दौरान सामान्य वाहनों का धुर्वा गोलचक्कर से पुराने विधानसभा भवन की ओर और प्रभात तारा मैदान से शालीमार बाजार की दिशा में परिचालन बंद रहेगा। एचईसी और बिरसा चौक से आने वाले वाहन शहीद मैदान होते हुए शालीमार बाजार और प्रभात तारा मैदान से होते हुए जेएससीए स्टेडियम, फिर तिरिल मोड़ के रास्ते अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे। यह विशेष ट्रैफिक प्लान रथ यात्रा के दौरान भीड़ और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लागू किया गया है।
Leave a comment