रिपोर्ट- सुमित कुमार पाठक पतरातु
बुधवार को भाजपा विधायक बड़का गांव विधानसभा रोशन लाल चौधरी के आवासीय कार्यालय में भागवत कथा के सफल आयोजन की तैयारी को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक की गई। इस बैठक में भागवत कथा संयोजक समिति के सभी सम्मानित सदस्यों के बीच विस्तृत चर्चा परिचर्चा की गई
भागवत कथा की तैयारी को लेकर सभी बिंदुओं यथा पंडाल प्रकाश की व्यवस्था, ध्वनि व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, तथा कथा वाचक एवं आचार्य की व्यवस्था, साज सजा की व्यवस्था, प्रचार प्रसार की व्यवस्था, प्रसाद की वितरण की व्यवस्था, श्रोतागण के बैठने की समुचित व्यवस्था, अतिथियों के आमंत्रण एवं स्वागत की व्यवस्था, साफ सफाई की व्यवस्था आदि पर चर्चा के पश्चात संबंधित विभागों के पदाधिकारी को जवाब देही दी गई जो निम्न है
पंडाल व्यवस्था राजू कुमार ,मुखिया किशोर कुमार महतो ,संजय सिंह, मनोज कुमार सिंह, प्रकाश व्यवस्था वीरेंद्र झा ,राहुल रंजन ,विनोद कुमार ,साउंड व्यवस्था अविनाश कुमार विक्रम कुमार पार्किंग व्यवस्था गणेश करमाली राहुल सिंह राम प्रताप कथावाचक एवं आचार्य व्यवस्था राकेश कुमार शर्मा ,अरुण कुमार ,दीपू कुमार शिवम कुमार, प्रसाद वितरण व्यवस्थापक रवि कुमार राजेश पटेल, श्रोता गानों के बैठने की समुचित व्यवस्था पंकज गुप्ता,साफ सफाई व्यवस्था राम जीवन जी शिव कुमार,प्रचार प्रसार व्यवस्था उज्जवल कुमार अविनाश कुमार विभिन्न विभागों के पदाधिकारी की जवाबदेही निर्धारित करने के पश्चात एक अतिथियों के आमंत्रण एवं स्वागत व्यवस्था के साथ निगरानी कमेटी बनाया गया।
जिसमें रितिक कुमार चौधरी, धर्मेंद्र सिंह, किशोर कुमार महतो, निर्मल जैन ,मनोज कुमार सिंह, पंकज गुप्ता, मनोरंजन सिंह होंगे। जो सारे विभागों के कार्यों को सुधारना पूर्वक संपर्क करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश एवं निगरानी करेंगे पुनः समीक्षात्मक बैठक के लिए दिनांक 19/12/2025 दिन शुक्रवार सत्संगति से निर्धारित किया गया है जिस दिन तैयारी की पूर्णता पर विशेष ध्यान एवं दिशा निर्देश दिया जाएगा
Leave a comment