रामगढ़ जिले के भुरकुंडा ए’ला एंगलाइज स्कूल स्थित आज अग्निशमन सेवा द्वारा मॉक ड्रिल किया गयामानव सभ्यता में सबसे महत्वपूर्ण खोज आग हैl यह जीवन रक्षक होने के साथ-साथ विध्वंसक भी होती है – रामगढ़ जिला अग्निशमन अधिकारी श्री महेंद्र सिंह.विद्यालय बच्चों को जीवन विषय वस्तु की प्रत्यक्ष व प्रायोगिक जानकारी देता रहता है. आज बच्चों को आग से सुरक्षा व बचाव की जानकारी प्रदान किया गया – प्राचार्य विजयंत कुमार.झारखंड अग्निशमन सेवा के तत्वावधान में प्रत्येक सामाजिक व शैक्षणिक संस्थानों में अग्निशमन सेवा का प्रदर्शन किया जा रहा है, इसी कड़ी में भुरकुंडा के ए’ला एंगलाइज सीनियर सेकंडरी विद्यालय में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गयाl

आज विद्यालय में अग्निशमन सेवा रामगढ़ के जिला अग्निशमन अधिकारी श्री महेंद्र सिंह सहयोगी प्रधान अग्निचालक श्री परमेश्वर बीरूवा, अग्निचालक श्री विजय यादव जी उपस्थित हुए और मॉक ड्रिल का आयोजन किया.विद्यालय के बच्चों द्वारा तालियों के साथ सभी का स्वागत किया गयाlकार्यक्रम के दरमियान उन्होंने बताया कि आग के 4 प्रकार होते हैं साथ ही इससे सुरक्षा और बचाव के तरीकों पर भी रोचक व ज्ञानवर्धक जानकारी बच्चों को दिया. उन्होंने आगे बताया कि हमें आग से होने घटनाओं-दुर्घटनाओं का धैर्य पूर्वक सामना करना चाहिए. विद्यालय के अग्निशमन उपकरणों को देख कर वे गदगद हुए. उन्होंने उपकरणों को समय-समय पर उचित देखभाल करने का निर्देश भी दिया, साथ ही साथ बच्चों के समक्ष सभी श्रेणियों के आग को बुझा कर दिखाया भी. वह विद्यालय में उपलब्ध उपकरणों और अपने साथ-साथ लाए दमकल वाहन का उपयोग आग बुझाने के लिए किया. उन्होंने पानी और झाग का उपयोग करके बच्चों को दिखाया. उन्होंने गैस सिलेंडर से उत्पन्न आग से बचाव के तरीके भी बताएlकार्यक्रम को 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने संचालित किया. विद्यालय के हेड बॉय बिभुति राज व हेड गर्ल विद्या कुमारी ने अपनी जानकारियां बच्चों के सामने रखा विद्यालय के सचिव श्री गजाधर महतो प्रभाकर ने बताया कि विद्यालय हमेशा बच्चों को प्रायोगिक शिक्षा प्रदान करने का अवसर देता रहा है आज बच्चे आग के विषय में बचाव के नियमों को अपने जीवन में आत्मसात करेंगे. कार्यक्रम को बच्चों ने खूब मनोयोग के साथ देखा और सीखा व प्रश्नों के उत्तर भी दिएl कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य विजयंत कुमार, सचिव श्री गजाधर महतो प्रभाकर उपस्थित थे.कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का योगदान रहा केजी की प्राचार्य अंजू पटेल, धर्मेश कुमार सोनी, जय किशोर प्रसाद महतो, सूरज देव सिंह, कुमार विश्वकसेन, वैभव कुमार, अनुराग मद्धेशिया, सिद्धार्थ कुमार मासूम, गौरव कुमार साहू, कृष्ण कुमार, सुनीत एक्का, जलेश्वर महतो, पूजा कुमारी मुर्मू, ललिता देवी, बबीता सिंह, सरिता कुमारी, काजल बनर्जी, सीमा मुंडा, नीतू सिंह, पूनम कुमारी, कविता कुमारी, शीला बेदिया, शबाना खातुन, ब्रीजीट एक्का, मोहनलाल बेदिया, वर्षा टेटे, शीला देवी सपना मिंज, गीता प्रसाद इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा.
Leave a comment