
हजारीबाग, 23 जून 2024: वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह के चानो स्थित आवास में प्रतिदिन की भांति कल भी हजारीबाग विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष, और युवा पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों की विभिन्न समस्याओं को के बारे में चर्चा किया।

कई समस्याओं का समाधान तत्क्षण किया गया, जबकि कुछ समस्याओं को शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान एक मामले में मुन्ना सिंह ने मुफस्सिल थाना पहुंचकर प्रभारी से मुलाकात की और मुद्दे के पहलुओं को समझने का प्रयास किया। उन्होंने थाना प्रभारी से इस मामले के शीघ्र निष्पादन के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह किया।

हजारीबाग विधानसभा के क्षेत्रवासियों को बेहतर सेवाएं और सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रति कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह की प्रतिबद्धता ने जनता का विश्वास और मजबूत किया है।
Leave a comment