गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2026 के अवसर पर मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले राजकीय समारोह को लेकर रांची पुलिस द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। पुलिस अधीक्षक, यातायात रांची की ओर से जारी आवश्यक सूचना के अनुसार, 26 जनवरी को सुबह 6 बजे से सुबह 10 बजे तक शहर के कई प्रमुख मार्गों पर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
सूचना के मुताबिक 26 जनवरी को सुबह 9 बजे से मोरहाबादी मैदान में मुख्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसके मद्देनज़र शहर में वीआईपी मूवमेंट और परेड रिहर्सल को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है। 25 जनवरी की रात से ही कुछ मार्गों पर यातायात नियंत्रित रहेगा।

नो-एंट्री वाले प्रमुख मार्गों में कचहरी चौक से मोरहाबादी, रातू रोड से अल्बर्ट एक्का चौक, कडरू से मोरहाबादी, जेल मोड़, अरगोड़ा चौक, राजभवन क्षेत्र और आसपास के मार्ग शामिल हैं। इन सड़कों पर आम वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा और केवल पासधारी वाहनों को अनुमति दी जाएगी।
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और अनावश्यक रूप से प्रतिबंधित क्षेत्रों में जाने से बचें। साथ ही, कार्यक्रम स्थल के आसपास पार्किंग की भी विशेष व्यवस्था की गई है ताकि यातायात सुचारु रूप से संचालित हो सके।
रांची पुलिस ने कहा है कि ट्रैफिक व्यवस्था का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा गया है कि वे समय रहते अपने यात्रा मार्ग की योजना बनाएं, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।
Leave a comment