बिहार। राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर युवाओं के लिए कई महत्वपूर्ण वादे किए हैं। पटना में आयोजित युवा चेतना रैली में उन्होंने घोषणा की कि यदि उनकी सरकार बनती है, तो एक महीने के भीतर युवा आयोग का गठन किया जाएगा और राज्य में डोमिसाइल नीति लागू की जाएगी, जिससे स्थानीय युवाओं को नौकरियों में प्राथमिकता मिलेगी। इसके अलावा, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवेदन शुल्क माफ किया जाएगा और परीक्षा केंद्र तक आने-जाने का किराया भी सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
Leave a comment