रामगढ़ जिले के सीमावर्ती क्षेत्र गिद्दी सी डोकाबेड़ा मे लाठी मोकाबला का आयोजन किया गया। जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी टीम को सम्मानित किया गया। बताते चलें कि इस प्रतियोगिता में आज 20 टीम ने हिंसा लिया /,जिसमे,प्रथम स्थान ,, मोजाहिदुल इस्लाम तारा टीम पतरातु पलानी को मिला,दीतीय स्थान चूल्हा बेड़ा, तृतीय स्थान तोपा ने प्राप्त किया। और बाकी टीमों को प्राइज से सम्मानित किया गया पलानी,कप्तान इम्तियाज ,उपकप्तान, सहमत, फैज, सरपरस्त ,सलीम साहब इमरान, एजाज,सुहेल, वसीम, शाहिद, बंटी, मिस्टर, सामी,गुलाब,मुजाहिद, इरसाद,फैजान, इसराफिल,सरफराज,तालिब,कलीम,हसन सभी लोगों ने पतरातु पलानी को प्रथम पुरस्कार मिलने का खुशी जाहिर किया।
Leave a comment