ब्यूरो रिपोर्ट,अमर गोस्वामी
लोहरदगा : जिले के जोबांग थाना परिसर में रामनवमी त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक पेशरार प्रखंड विकास पदाधिकारी रमेश कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्य रूप से जोबांग थाना प्रभारी शशि शेखर मौजूद थे इस बैठक में सभी समुदाय के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे औऱ त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने एंव क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर चर्चाएं की गई ।

मौके पर थाना प्रभारी शशि शेखर,ने कहा कि रामनवमी त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाए त्यौहार के मौके पर नशा पान कर हुड़दंग ना करें। साथ ही उन्होंने कहा किसी प्रकार के विवाद उत्पन्न ना करे विवाद उत्पन्न होने पर थाना को सूचित करें अपवाह नही फैलाए, सभी समुदाय के लोग मिलजुल कर भाई चारे के साथ त्यौहार मनाए। शांति व्यवस्था में बाधा डालने वाले लोगो पर सख्त करवाई की जाएगी, मौके पर देवदरिया मुखिया क़ामिल टोपनो,पूर्व मुखिया सुमित्रा लकड़ा, सिरम मुखिया भागवत पंचायत सचिव महफूज अंसारी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
Leave a comment